WWE Legend Confirms Never Wrestle Again: किसी भी WWE स्टार के लिए रिटायरमेंट लेना बहुत बड़ी बात है। दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कुछ साल पहले रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने रिटायरमेंट से बाहर निकल कर एक और मैच लड़ने के बारे में बात की है। टेकर ने साफ कर दिया है कि वो कभी भी इन-रिंग एक्शन में अब वापसी नहीं करने वाले हैं। हालांकि, इस तरह का बयान वो पहले भी दे चुके हैं। इस बार भी उन्होंने दिल तोड़ देने वाली बात कहकर जरूर फैंस का दिल तोड़ दिया।
WrestleMania 36 में द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था। वहां पर उनकी जीत हुई थी। टेकर को 2022 में WWE ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। टेकर अब रेसलिंग नहीं करते हैं लेकिन वो WWE का हिस्सा हैं। बीच-बीच में रिंग में एंट्री कर वो फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं। आप जानते हैं कि दिग्गज की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में बहुत ही जबरदस्त है।
Six Feet Under पॉडकास्ट के नए एपिसोड में द अंडरटेकर ने जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के दौरान एक्शन में आने को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मुझे आश्चर्य है कि क्या मैं समय रहते फिर से अपनी फिटनेस में वापस आ पाऊंगा।
शो की को-होस्ट ने अंडरटेकर से पूछा कि क्या वो एक अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे। जवाब में उन्होंने कहा,
इसकी अब कोई संभावना नहीं है।
WWE टीवी पर अंतिम बार कब नज़र आए थे द अंंडरटेकर?
द अंडरटेकर ने साफ मना कर दिया है कि वो मैच के लिए अब कभी वापसी नहीं करने वाले हैं। टेकर 59 साल के हो चुके हैं। इस उम्र में रिंग में एक्शन दिखाना उनके लिए बहुत मुश्किल काम होगा। वो अपनी जान को जोखिम में बिल्कुल भी नहीं डालना चाहेंगे। इस साल की शुरुआत में Raw Netflix डेब्यू शो हुआ था। वहां पर रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसके बाद अंडरटेकर ने अचानक बाइक पर एंट्री कर रिप्ली के साथ खास जश्न मनाया था। ये उनकी WWE टीवी पर अंतिम उपस्थिति थी। खैर दिग्गज आने वाले समय में किसी खास मौके पर रिंग में फिर से दस्तक दे सकते हैं।