"WWE में Roman Reigns की तरक्की देखकर मुझे अच्छा लगा" - ट्राइबल चीफ के पुराने दुश्मन ने उनकी जमकर की तारीफ

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की हाल ही में उनके पुराने दुश्मन द अंडरटेकर (The Undertaker) ने जमकर तारीफ की। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 33 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था और इस मैच में ट्राइबल चीफ ने फिनोम को हराया था। रोमन रेंस WrestleMania में द अंडरटेकर को हराने वाले ब्रॉक लैसनर के बाद दूसरे सुपरस्टार हैं।

Ad

द अंडरटेकर हाल ही में The Bet Las Vegas: On-Demand पर दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने कहा कि WWE में रोमन रेंस की तरक्की देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। द अंडरटेकर ने कहा-

"यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि रोमन रेंस आज कितने आगे आ चुके हैं और वो अपने कैरेक्टर को कितने शानदार तरीके से निभा रहे हैं। वो कंपनी के फेस हैं और उनका बेहतरीन रन जारी है। एक ऐसा समय था जब उन्हें लगातार 10 मिनट तक बू किया गया था लेकिन अब वो 800 से ज्यादा दिनों से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। और, इसका हिस्सा बनना और अपना योगदान देना, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि वो यह लेकर कहां जा रहे हैं।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायर होने का बताया कारण

Ad

द अंडरटेकर को WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उन्होंने कंपनी में 3 दशकों तक परफॉर्म किया था और अपने करियर के दौरान उन्होंने कई टाइटल्स जीतने के अलावा अनगिनत टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड किया था।

Chris Van Vliet को दिए इंटरव्यू के दौरान द अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायर होने का कारण बताया। उन्होंने कहा-

"दिल और दिमाग से मैं रिंग में जाकर परफॉर्म करना जारी रखना चाहता था। यह मेरी बॉडी थी जिसने जवाब दे दिया कि हम लोग यह करना अब जारी नहीं रख सकते और अब मुझे साइड हटकर दूसरे लोगों को आगे आने का मौका देना चाहिए।"

द अंडरटेकर WWE टीवी पर आखिरी बार Raw XXX पर नज़र आए थे जहां वो एलए नाइट और ब्रे वायट के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications