The Undertaker ने WWE रिंग में वापसी और फैंस द्वारा लगाई गई उम्मीदों पर दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Pankaj
WWE दिग्गज द अंडरटेकर की आई खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज द अंडरटेकर की आई खास प्रतिक्रिया

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने साल 2020 में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। पिछले साल कंपनी ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया था। रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में उन्होंने अपना अंतिम मैच एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ लड़ा था। फैंस अभी भी उन्हें रेसलिंग करते हुए देखना चाहते हैं। अब इस पर खुद टेकर ने अपनी बात रखी है।

"Hawk vs Wolf" पर इस बार टेकर नज़र आए। उन्होंने यहां पर कहा,

दो तरह का फैनबेस हर जगह होता है। कुछ होते हैं जिन्हें पता चल जाता है अब काम खत्म हो गया है। वो रिंग में मुझे देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें मेरी कंडीशन का पता रहता है। इस वजह से वो अब मुझे रिंग में नहीं देखना चाहते हैं। दूसरे लोग होते हैं जिन्हें उम्र का पता होता है लेकिन फिर वो रिंग में देखना चाहते हैं। अगर मैं रिंग में जाऊंगा तो लोग मुझसे उम्मीद करेंगे। वो मेरा अच्छा प्रदर्शन देखना चाहेंगे। ये काम अब मैं नहीं कर पाऊंगा। इस तरह का ट्रांजीशन अब मेरे लिए बहुत डरावना है।

WWE रिंग में दोबारा एक्शन में अब टेकर नज़र नहीं आएंगे। इस बात पर कई बार वो अपना बयान दे चुके हैं। वो कह चुके हैं कि अब उनका काम खत्म हो गया है। कुछ खास मोमेंट पर जरूर वो दिख सकते हैं लेकिन एक्शन अब शायद उनके बस का नहीं है। अब वो रिंग के बाहर की दुनिया को जीना चाहते हैं।

WWE Raw में द अंडरटेकर ने आकर मचाया था बवाल

WWE Raw की 30वीं सालगिरह कुछ महीने पहले मनाई गई थी। यहां WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने एंट्री कर धमाल मचा दिया था। अमेरिकन बैडएस के गीमिक में टेकर यहां पर नज़र आए थे। उन्होंने अपनी इस एंट्री से फैंस का दिल जीत लिया था। एलए नाइट और ब्रे वायट के साथ उनका खास सैगमेंट देखने को मिला था। जाते-जाते उन्होंने वायट के कान में कुछ कहा भी था जो बाद में चर्चा का विषय बन गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications