Create

"मुझे तुम पर गर्व है" - WWE दिग्गज The Undertaker ने अपनी पत्नी के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने को लेकर दी प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल
WWE दिग्गज द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने Royal Rumble में हार्डी (Hardy) और अपनी पत्नी मिशेल मैक्कूल (Michelle McCool) के परफॉर्मेंस की तारीफ की। बता दें, कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट हार्डी ने Royal Rumble के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) के मैच से पहले अपने हिट सॉन्ग Sold Out को परफॉर्म किया था।

Kudos to all involved in last night’s #RoyalRumble, it was a next-level show! So proud of @McCoolMichelleL, always great to see her get back in the ring! And it was a pleasure meeting @HardyMusic, he killed it with his performance of #SoldOut! https://t.co/FSL4UnT1x5

वहीं, पूर्व विमेंस चैंपियन मिशेल मैक्कूल ने विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। मिशेल ने इस मैच में 25वें नंबर पर ऑडियंस के बीच से एंट्री की थी। वो इस मैच में 13 मिनट तक बनी रही थीं और उन्होंने दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। द अंडरटेकर ने हाल ही में ट्विटर पर मिशेल मैक्कूल और हार्डी के साथ मीटिंग की अपनी तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ ही द अंडरटेकर ने अपने ट्वीट में लिखा-

"उन सभी को बधाई जो कि पिछली रात Royal Rumble का हिस्सा थे, ये नेक्स्ट लेवल शो था। मुझे मिशेल मैक्कूल पर काफी गर्व है, उन्हें रिंग में वापसी करते हुए हमेशा अच्छा लगता है। और हार्डी से मिलकर काफी अच्छा लगा, उन्होंने अपने Sold Out सॉन्ग को बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किया।"

WWE Raw XXX में द अंडरटेकर ने ब्रे वायट के कान में क्या कहा था?

Straight out of a horror movie! 🥶#WWE #RoyalRumble https://t.co/k56LmZD5HS

WWE Raw XXX में द अंडरटेकर रिंग में ब्रे वायट और एलए नाइट के साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान द अंडरटेकर ने ब्रे वायट के कान में कुछ कहा था। Out of Character के रयान सैटिन को दिए इंटरव्यू में ब्रे वायट ने इस बारे में बात करते हुए कहा-

"सभी को पता है कि यह किस बारे में था। और जब कुछ ऐसा होता है, कुछ ऐसा जो कि मुझसे कोई नहीं छीन सकता, वो पल मेरा है। इतिहास में मेरे अलावा दुनिया के किसी भी इंसान को वो पल नहीं मिला। इसलिए उन्होंने (द अंडरटेकर) ने जो कुछ भी कहा, उसे केवल मैं समझ सकता हूं और उसकी केवल मैं सराहना कर सकता हूं।"

बता दें, ब्रे वायट ने Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट को हराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment