The Undertaker: WWE लैजेंड द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल ही में UFC 276 में UFC मिडलवेट चैंपियन इज़राइल एडेसानिया (Israel Adesanya) के उनके थीम म्यूजिक पर एंट्री करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान ज्यादातर समय जिम जॉनसन द्वारा प्रोड्यूस किये गए 'रेस्ट इन पीस' सांग का इस्तेमाल किया था। यह थीम सांग इतना आइकॉनिक बन गया कि इसे डैडमैन से जोड़कर देखा जाने लगा।Undertaker@undertakerThe long walk many opponents know and fear … congrats @stylebender! #UFC276 twitter.com/ufc/status/154…UFC@ufcHere. He. Comes. ☠️[ @Stylebender | #UFC276 ]382925036Here. He. Comes. ☠️[ @Stylebender | #UFC276 ] https://t.co/Bv54ObOkyrThe long walk many opponents know and fear … congrats @stylebender! #UFC276 twitter.com/ufc/status/154…द अंडरटेकर के इस थीम सांग पर पर्पल लाइट और स्मोक के बीच स्लो वॉक की वजह से यह रेसलिंग बिजनेस के सबसे बेहतरीन एंट्रेस में से एक बन गया। एडेसानिया को सोशल मीडिया पर स्टाइलबेंडर निकनेम से जाना जाता है। बता दें, एडेसानिया ने द अंडरटेकर के थीम सांग पर एंट्री करते वक्त फिनोम का लैजेंडरी ब्रिम कैप पहनने के साथ-साथ गोल्डन कलश के साथ एंट्री की थी और कमेंट्री टीम ने भी इस चीज़ को नोटिस किया था।द अंडरटेकर ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए इज़राइल एडेसानिया को जीत की बधाई दी और कहा-"इस लॉन्ग वॉक को कई प्रतिद्वंदी जानते हैं और इससे डरते हैं।"बता दें, इज़राइल एडेसानिया अक्टूबर 2019 से ही UFC के अनडिस्प्यूटेड मिडिलवेट चैंपियन बने हुए हैं और उनका MMA रिकॉर्ड 23-1-0 का है।WWE दिग्गज द अंडरटेकर UFC 276 के दौरान मौजूद नहीं थेBEN • WNS Wrestling News@WNS_BenKerinVince McMahon, his daughter Stephanie, Triple H, and Pat McAfee were shown on camera at tonight's #UFC276 event. They were able to make the main event with #MITB a mere few minutes away! #WWE #UFC7712Vince McMahon, his daughter Stephanie, Triple H, and Pat McAfee were shown on camera at tonight's #UFC276 event. They were able to make the main event with #MITB a mere few minutes away! #WWE #UFC https://t.co/9PHi3VMbgQभले ही द अंडरटेकर UFC 276 का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस शो को देखने के लिए WWE की इंटरिम सीईओ स्टैफनी मैकमैहन, विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी पहुंचे थे। ये सभी Money in the Bank इवेंट खत्म होने के बाद यह शो देखने के लिए पहुंचे थे।बता दें, ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और विंस मैकमैहन ने क्लासिक सूट पहन रखा था लेकिन पैट मैकेफी ब्लैक वेस्ट, गोल्ड चेन, घड़ी और नेक ब्रेस पहने हुए थे। अपने इस अनोखे लुक की वजह से पैट मैकेफी तुरंत ही काफी सुर्खियों में आ गए। बता दें, पैट मैकेफी MITB इवेंट के अंत में हैप्पी कॉर्बिन द्वारा उनपर हुए हमले की वजह से नेक ब्रेस पहनकर शो देखने पहुंचे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।