"John Cena 5 मिनट के अंदर मुझसे मैच हारने के लिए तैयार हो गए थे"- WWE दिग्गज The Undertaker का चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया बड़ा बयान

John Cena: WWE WrestleMania 34 में द अंडरटेकर (The Undertaker) और जॉन सीना (John Cena) के बीच सरप्राइज मैच हुआ था। ये मैच 2 मिनट 45 सेकेंड का हुआ था। फैंस इस वजह से बहुत नाराज थे। अब टेकर ने इस मैच को लेकर बैकस्टेज में हुई बातचीत का खुलासा किया है।

अंडरटेकर पहले जॉन सीना के साथ करीब 45 मिनट का मैच लड़ना चाहते थे। विंस मैकमैहन ने इसके बाद प्लान में बदलाव किया था। Insight with Chris Van Vliet पर बात करते हुए अंडरटेकर ने कहा,

विंस मैकमैहन ने मुझसे कहा था कि हमें इस मैच को ज्यादा लंबा करने की जरूरत नहीं है। मैंने मना कर दिया और फिर जॉन सीना को बुलाया। सीना ने भी वहीं बात कही। जॉन ने कहा कि आप मुझे जल्दी से जल्दी हरा दें। मैंने उनसे कहा कि क्या तुम मजाक कर रहे हो। मैंने उनसे कहा कि हमने कभी पहले पीपीवी में साथ में काम नहीं किया। क्या तुम सीरियस हो? और ये WrestleMania है। ये मैच छोटा होना चाहिए और विंस की बात जॉन भी मान गए थे। वो मुझसे पांच मिनट के अंदर हारने के लिए तैयार हो गए थे।

अंडरटेकर और सीना के बीच इस ड्रीम मैच को सभी देखना चाहते थे। हालांकि कंपनी ने इस मैच को लेकर कुछ अच्छा काम नहीं किया। अगर ये मैच लंबा होता तो फिर फैंस को अच्छा लगता। कंपनी ने बहुत जल्दी ये मैच खत्म करा दिया। सीना तो बिल्कुल भी टेकर को टक्कर नहीं दे पाए थे।

क्या WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना को ऑस्टिन थ्योरी से चुनौती मिलेगी?

WrestleMania 39 में जॉन सीना का मैच ऑस्टिन थ्योरी के साथ होगा। दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। अब फैंस इन दोनों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑस्टिन थ्योरी के लिए ये ड्रीम मैच होगा। सीना से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अगर वो इस मुकाबले में जीत गए तो फिर ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment