The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को मार्वल सीरीज के हालिया एपिसोड में संदर्भित किया गया था। जो कंफर्म करता है कि रेसलिंग कंपनी एमसीयू की निरंतरता में मौजूद है।मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स बहुत सारे जीवन से भी बड़े कैरेक्टर्स से बना है, इसकी विशेषता रेसलिंग के साथ साझा करती है। इसमें स्पाइडर-मैन और कैप्टन अमेरिका के हीरो से लेकर थानोस और द वल्चर जैसे विलन शामिल हैं। रेसलिंग के भी अपने हीरो और विलन होते हैं, जिन्हें फेस और हील कहा जाता है। बिजनेस के इतिहास में सबसे लोकप्रिय गिमिक में से एक, जो आसानी से एक कॉमिक बुक में फिट हो सकती है द अंडरटेकर की है।एमसीयू सीरीज Secret Invasion के नए एपिसोड में अंडरटेकर का संदर्भ दिया गया है। शो के दौरान वॉर मशीन उर्फ जेम्स रोड्स ने उन्हें ये कहकर हटा दिया कि उन्होंने निक फ्यूरी को टॉप रोप से बाहर कर दिया है।मैंने टॉप रोप से उस आदमी को डीडीटी दिया। हां यह अंडरटेकर स्तर जैसा था। वास्तव में प्रभावशाली।Andrew OmegA@fashionbombxDDT from the top rope.The unsung moveset from the Undertaker.#SecretInvasion5WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। पिछले कुछ सालों में कई सुपरस्टार्स ने हॉलीवुड की तरफ रुख किया है। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिन्स कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड, उनकी पहली एमसीयू फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। वह कोबरा नामक एक विलन का किरदार निभाएंगे।Stewart Lawson@SLawson1417WWE wrestler Seth Rollins has been spotted on set for “Captain America: New World Order”It is speculated that Rollins will play the villain King Cobra, one of the leaders of the Serpent Society or supervillain Frank Payne aka Constrictor13$3क्या WWE बैकस्टेज में काम करेंगे द अंडरटेकर?अंडरटेकर ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब वो अपनी फैमिली के साथ पूरा समय बिता रहे हैं। कुछ फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए उन्हें रिंग में आना चाहिए। हालांकि अब ये मुमकिन नहीं है। टेकर खुद ये बात कह चुके हैं कि अब उनका काम रिंग में खत्म हो गया। हां उन्होंने ये जरूर कहा है कि वो कुछ साल बाद बैकस्टेज काम कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर नए रेसलर के लिए ये अच्छी खबर होगी। उन्हें टेकर की वजह से फायदा मिल सकता है। देखना होगा कि टेकर द्वारा ये अहम कदम कब उठाया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।