The Undertaker Appears NXT: WWE NXT के हालिया एपिसोड में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने वापसी करके चौंकाया। उन्होंने अपनी सरप्राइज अपीयरेंस दी और मौजूदा चैंपियन को कंफ्रंट करते हुए उन्हें भविष्य के लिए धमकी दी। उन्होंने डॉमिनेंट स्टार और NXT चैंपियन ओबा फेमी (Oba Femi) से बातचीत की।
द अंडरटेकर असल में रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने कई सारे रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की और अलग-अलग टाइटल जीते हैं। वो लगभग 5 साल पहले रेसलिंग से रिटायर हो गए लेकिन वो कई बार अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं। टेकर फैंस का मनोरंजन करने के लिए आते हैं।
NXT के हालिया एपिसोड में जनरल मैनेजर ऐवा ने ऐलान किया कि एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच अगले हफ्ते देखने को मिलेगा, जिसके विजेता को ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप के लिए Battleground इवेंट में मैच मिलेगा। इस खबर पर बैकस्टेज फेमी ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि कोई भी सामने हो, वो चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे।
द अंडरटेकर ने इसी बीच दखल दिया और ओबा फेमी को कंफ्रंट किया। अंडरटेकर ने कहा कि WWE NXT असल में अभी फेमी का इलाका है। इसी बीच टेकर ने ओबा को धमकी देते हुए कहा कि उनके शो LFG में कई लोग हैं, जो आगे जाकर ओबा फेमी को चैलेंज कर सकते हैं। इसी बीच फेमी के पीछे LFG शो के शिलोह हिल, एंथनी लुक और जेस्पर ट्रॉय दिखाई दिए।
आप नीचे अंडरटेकर की अपीयरेंस का यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE NXT में ओबा फेमी ने चैंपियनशिप कब जीती थी?
ओबा फेमी NXT के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं और भविष्य में सबसे बड़े रेसलर्स में से एक बनने की उम्मीद उन्हें लेकर लगाई जा रही है। आपको बता दें कि ओबा का टाइटल रन एकदम जबरदस्त रहा है। उन्होंने 7 जनवरी 2025 को NXT: New Year's Evil शो में बड़ा मैच लड़ा था। इस शो में WWE NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिक विलियम्स, एडी थॉर्प और ओबा फेमी के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। फेमी ने अंत में जीत दर्ज की और चैंपियन बन गए। बता दें कि NXT टाइटल होल्ड करते हुए उन्हें अब तक 112 दिन हो चुके हैं।