The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) को WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में गिना जाता है, जिनका करियर कंपनी में करीब 30 साल तक चला। वो अब भी समय-समय पर स्पेशल अपीयरेंस देते रहे हैं, लेकिन साल 2020 में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया। अब उन्होंने उस कारण के बारे में बताया, जिसकी वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेनी पड़ी।
अब The Undertaker ने क्रिस वैन व्लीट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रेसलिंग से बहुत प्यार है और वो रिटायर नहीं होना चाहते थे, लेकिन उनकी बॉडी साथ नहीं दे रही थी। उन्होंने कहा:
"मैं दिमाग और दिल से भी रेसलिंग को प्यार करता हूं और रिंग में परफॉर्म करना चाहता हूं। मगर मेरा शरीर मुझसे कह रहा था कि, मैं अब रेसलिंग नहीं कर पाऊंगा और ये शरीर अब ज्यादा चीज़ें नहीं झेल पाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि मैं रेसलिंग छोड़ दूं, जिससे नए रेसलर्स को मौका मिल सके।"
अंडरटेकर अपने करियर में कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा रहे, जिन्हें बहुत लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उन्हें लॉकर रूम में हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा गया और आज भी उन्हें हमेशा इतिहास के सबसे सम्मान रेसलर्स में गिना जाता है।
The Undertaker WWE में लाइव क्राउड के सामने नहीं दे पाए रिटायरमेंट स्पीच
The Undertaker का करियर ऐतिहासिक रहा, लेकिन उन्हें अपनी लिगेसी अनुसार फेयरवेल नहीं मिल पाई। उन्होंने Survivor Series 2020 में अपनी रिटायरमेंट स्पीच दी, लेकिन उस समय एरीना में कोई लाइव क्राउड मौजूद नहीं था। उन्होंने इसी इंटरव्यू में अपनी रिटायरमेंट के संबंध में कहा:
"मैं जानता था कि मेरा करियर खत्म हो रहा है, लेकिन मैं भावनाओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहता था और ना ही रोना चाहता था। मैं उस समय भी अपने कैरेक्टर में बने रहने की कोशिश कर रहा था।"
उन्होंने आगे कहा:
"मैं सोच रहा था कि मैं अगर लाइव ऑडियन्स के सामने होता। मुझे Hall of Fame से सम्मानित किए जाने के दौरान मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा था। मैं जानता हूं कि अगर मेरी रिटायरमेंट 2 या 3 साल बाद होती तो मैं बहुत खराब स्थिति में जा पहुंचा होता क्योंकि मैं रिटायर नहीं होना चाहता था।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।