WWE दिग्गज The Undertaker ने किया बहुत बड़ा खुलासा, इस खतरनाक रेसलर को देखकर होने लगती थी घबराहट

wwe cover image

The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं। जब उन्होंने अपना डेब्यू किया तो वो इतने डरावने लग रहे थे कि क्राउड में बैठे फैंस के चेहरे पर घबराहट के भाव साफ देखे जा सकते थे। उनका कैरेक्टर बहुत डार्क रहा, इसलिए लोगों का उनसे डरना कोई चौंकाने वाली बात नहीं, लेकिन एक ऐसा भी रेसलर है जिससे द डेड मैन को डर लगता था।

Ad

Hotboxin' with Mike Tyson पॉडकास्ट पर अंडरटेकर ने हाल ही में बताया:

"मैं जब छोटा था तो आयरन शेख को देखकर मुझे डर लगता था। मेरी उम्र 10 या 11 साल रही होगी, हम ह्यूस्टन में रहते थे। मेरी मां ने कुछ टिकट खरीदे थे, जहां द आयरन शेख किसी के साथ काम करने वाले थे। मुझे याद नहीं कि उनका मैच किसके साथ होने वाला था। मैं अपने दोस्त से कह रहा था कि, 'जब शेख रिंग में आएंगे तो हम बैरिकेड लांघ कर उनसे ये बात कहेंगे।'"

youtube-cover
Ad

क्या हुआ जब The Shiek पर चिल्लाए WWE लिजेंड The Undertaker?

The Undertaker ने कहा कि सब इस बात से वाकिफ थे कि द शेख रोस्टर के सबसे बेस्ट रेसलर्स में से एक नहीं हैं, इसके बावजूद सब उनसे डरते थे। उस इवेंट में शेख पर चिल्लाना अंडरटेकर को भारी पड़ा और उस लम्हे को बयां करते हुए उन्होंने बताया:

"हम उन्हें देखने को उत्साहित थे। हम वहीं मौजूद थे और द आयरन शेख एंट्री लेने वाले थे। वो जब बाहर आए तो हमने उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने हमें घूर कर देखा। हमने अगले ही पल वहां से भागने की कोशिश की क्योंकि हमें लग रहा था कि शेख हमें पकड़ लेंगे और भागने के दौरान हम एक बूढ़ी महिला से भी जा टकराए। हम किसी भी तरीके से वहां से भागना चाहते थे।"

आपको बता दें कि आयरन शेख प्रो रेसलिंग में आने से एमेच्योर रेसलर हुआ करते थे और इस दौरान कई मेडल भी जीते। वो दुर्भाग्यवश 18 जनवरी 2003 को 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चले और 2007 में उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications