WWE Royal Rumble में 4 मैच जिनमें The Undertaker को जीत मिली और 3 जिनमें उन्हें हार मिली 

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कुल 11 बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कुल 11 बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था

WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) अपने करियर के दौरान इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। बता दें, द अंडरटेकर ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू 1990 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) इवेंट में किया था जबकि उनके लैजेंडरी करियर का अंत 2020 Survivor Series में हुआ था।

द अंडरटेकर अपने लंबे करियर के दौरान कई मौकों पर WWE Royal Rumble इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं। इस इवेंट में डैडमैन कई बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं और इसके अलावा वो रंबल मैचों में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में हम द अंडरटेकर के WWE Royal Rumble इवेंट में किये गए परफॉर्मेंस पर नजर डालने वाले हैं।

#) WWE Royal Rumble में सिंगल्स मैचों में द अंडरटेकर की जीत

youtube-cover

WWE Royal Rumble इवेंट में द अंडरटेकर ने कुल 7 मैच लड़े हैं और इनमें से 4 मैचों में डैडमैन को जीत मिली थी। फिनोम को रॉयल रंबल इवेंट में सिंगल्स मैच में पहली जीत साल 1995 में मिली थी और इस इवेंट में उन्होंने इरविन आर साइस्टर को हराया था। इसके बाद 1996 Royal Rumble इवेंट में द अंडरटेकर को WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उस वक्त के चैंपियन ब्रेट हार्ट का सामना करने का मौका मिला था और इस मैच में डैडमैन की DQ के जरिए जीत हुई थी।

द अंडरटेकर को इस इवेंट में सिंगल्स मैच में तीसरी जीत साल 2005 में मिली थी। बता दें, डैडमैन ने इस इवेंट में कास्केट मैच में हेडनरिच को हराया था। फिनोम को Royal Rumble इवेंट में सिंगल्स मैच में आखिरी जीत साल 2010 में मिली थी। बता दें, इस इवेंट में द अंडरटेकर ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी। हालांकि, मिस्टीरियो साइज में अंडरटेकर से काफी छोटे हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने फिनोम को अच्छी टक्कर दी थी लेकिन अंत में डैडमैन ने मिस्टीरियो को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

#) WWE Royal Rumble में सिंगल्स मैचों में द अंडरटेकर की हार

youtube-cover

द अंडरटेकर ने Royal Rumble इवेंट में अपना पहला सिंगल्स मैच साल 1994 में लड़ा था। यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच था और इस मैच में द अंडरटेकर का सामना उस वक्त के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन योकोजुना से हुआ था। यह कास्केट मैच था और इस मैच में योकोजुना, डैडमैन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। द अंडरटेकर को Royal Rumble मैच में दूसरी हार साल 1997 में वेडर के खिलाफ मिली थी। खास बात यह थी कि इस मैच में डैडमैन को अपने पूर्व मैनेजर पॉल बियरर की वजह से हार मिली थी।

वहीं, डैडमैन को इस इवेंट में तीसरी और आखिरी हार साल 1998 में मिली थी। यह एक कास्केट मैच था और मैच में शॉन माइकल्स, फिनोम के खिलाफ WWF चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में कई सुपरस्टार्स ने द अंडरटेकर पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इसके बाद एरीना में केन की एंट्री हुई थी। केन ने रिंग में आने के बाद फिनोम पर हमला करते हुए उन्हें कास्केट में बंद कर दिया था। यही नहींं, इसके बाद केन ने कास्केट में आग भी लगा दी थी।

#) WWE Royal Rumble मैचों में द अंडरटेकर की परफॉर्मेंस

youtube-cover

WWE लैजेंड द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान Royal Rumble मैचों में कुल 11 बार हिस्सा लिया है। डैडमैन ने इस मैच में सबसे पहले साल 1991 में हिस्सा लिया था। वहीं, अंडरटेकर आखिरी बार इस मैच में साल 2017 में हिस्सा लेते हुए नजर आए थे। इस मैच में उन्होंने 29 नंबर पर एंट्री करते हुए 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और अंत में, रोमन रेंस उन्हें एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे।

बता दें, फिनोम 2003 Royal Rumble मैच में रनर अप रहे थे। इस मैच में उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री करते हुए 5 एलिमिनेशन किये थे और अंत में, ब्रॉक लैसनर उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मैच के विजेता बने थे। वहीं, द अंडरटेकर आखिरकार साल 2007 में Royal Rumble विजेता बने थे। इस मैच में उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री की थी और अंत में, उन्होंने शॉन माइकल्स को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था।

Quick Links