WWE Royal Rumble में 4 मैच जिनमें The Undertaker को जीत मिली और 3 जिनमें उन्हें हार मिली 

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कुल 11 बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कुल 11 बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था

#) WWE Royal Rumble में सिंगल्स मैचों में द अंडरटेकर की हार

youtube-cover

द अंडरटेकर ने Royal Rumble इवेंट में अपना पहला सिंगल्स मैच साल 1994 में लड़ा था। यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच था और इस मैच में द अंडरटेकर का सामना उस वक्त के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन योकोजुना से हुआ था। यह कास्केट मैच था और इस मैच में योकोजुना, डैडमैन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। द अंडरटेकर को Royal Rumble मैच में दूसरी हार साल 1997 में वेडर के खिलाफ मिली थी। खास बात यह थी कि इस मैच में डैडमैन को अपने पूर्व मैनेजर पॉल बियरर की वजह से हार मिली थी।

वहीं, डैडमैन को इस इवेंट में तीसरी और आखिरी हार साल 1998 में मिली थी। यह एक कास्केट मैच था और मैच में शॉन माइकल्स, फिनोम के खिलाफ WWF चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में कई सुपरस्टार्स ने द अंडरटेकर पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इसके बाद एरीना में केन की एंट्री हुई थी। केन ने रिंग में आने के बाद फिनोम पर हमला करते हुए उन्हें कास्केट में बंद कर दिया था। यही नहींं, इसके बाद केन ने कास्केट में आग भी लगा दी थी।

Quick Links