The Undertaker: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने रॉ (Raw) XXX में नज़र आने के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) को हाल ही में खास संदेश दिया। बता दें, Raw XXX में द अंडरटेकर की एलए नाइट (LA Knight) के सैगमेंट के दौरान वापसी देखने को मिली थी। इस दौरान द अंडरटेकर अपने अमेरिकन बैडेस कैरेक्टर में दिखाई दिए थे। जल्द ही, ब्रे वायट भी द अंडरटेकर और एलए नाइट के साथ रिंग में आकर खड़े हो गए थे।Undertaker@undertakerRespect is earned! twitter.com/windham6/statu…WYATT 6@Windham6This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight176631627This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight https://t.co/nQHYWNq7CLRespect is earned! twitter.com/windham6/statu…इसके बाद द अंडरटेकर ने एलए नाइट को ब्रे वायट की तरफ धक्का दे दिया था और ब्रे ने नाइट को सिस्टर एबीगेल देकर धराशाई कर दिया था। वहां से जाने से पहले फिनोम ने ब्रे वायट के कान में कुछ कहा था और बाद में उन्होंने ट्विटर के जरिए ब्रे के साथ इस सैगमेंट को स्पेशल बताया था। ब्रे वायट ने भी ट्विटर के जरिए डेडमैन को दिल छू लेने वाला संदेश दिया था। इसके जवाब में द अंडरटेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा-"आपने सम्मान हासिल कर लिया है।"वहीं ब्रे वायट ने अपने ट्वीट में लिखा था-"यह पल जिंदगी भर के बलिदान को सही ठहराता है। कई लोगों ने मेरे अनोखेपन को बीमारी की तरह ट्रीट किया। मैंने बुरे समय में भी खुद को दूसरों के हिसाब से नहीं बदला। मुझे इस बात का गर्व है। थैंक्यू टेकर।"WWE Raw XXX में द अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करने वाले ब्रे वायट का Royal Rumble 2023 में बड़ा मुकाबला होना है View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट को Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट का सामना करना है। यह ब्रे वायट का WWE में वापसी के बाद टीवी पर पहला मैच होगा। इस मैच के नियमों के बारे में अभी ज्यादा बातें पता नहीं चल पाई है। बता दें, इस मैच में अंकल हाउडी के दखल की भी काफी संभावना है। वैसे तो इस मैच में ब्रे वायट की जीत की संभावना ज्यादा है लेकिन अगर अंकल हाउडी मैच में ब्रे के खिलाफ काम करते हैं तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।