The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बहुत लंबे समय से वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए। खैर अब उनकी वापसी की तारीक सामने आ गई है। अपने खास शो के लिए अगले साल वो वापसी करेंगे।
WWE दिग्गज अंडरटेकर को लेकर बड़ी बात सामने आई
प्रोफेशनल रेसलिंग में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम हैं। अंतिम बार वो WWE टीवी पर इस साल WrestleMania 38 में दिखाई दिए थे। हॉल ऑफ फेम में उन्हें शामिल किया गया था। WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो 1 deadMan Show 2023 के लिए वापसी करेंगे। 16 फरवरी को अगले साल इस शो का आयोजन WWE Elimination Chamber से पहले होगा।
बहुत लोगों को उनके इस शो के बारे में जानकारी नहीं होगी। दरअसल इस शो के जरिए टेकर अपने करियर की कुछ ऐसी कहानियां बताते हैं जो किसी को नहीं पता होती। इसके अलावा शो में वो फैंस को सवालों के जवाब भी देते हैं। 20 दिसंबर से इस शो के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी।
साल 1990 में टेकर ने WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था। इसके बाद उनका करियर बहुत ही शानदार रहा। WWE ने उन्हें हमेशा पुश दिया। रेसलिंग की दुनिया में टेकर ने बहुत जल्दी अपना बड़ा नाम बना लिया था। WrestleMania 36 में अंतिम बार टेकर इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे। एजे स्टाइल्स के साथ उनका बोनयार्ड मैच हुआ था। इस मैच में टेकर ने जीत हासिल की थी।
WWE रिंग में अब उनकी दोबारा वापसी बहुत ही मुश्किल है। वो कई बार कह चुके हैं कि रिंग में उनका काम खत्म हो गया है। हां कुछ साल बाद वो बैकस्टेज युवा सुपरस्टार्स के साथ काम करते हुए नज़र आ सकते हैं। ट्रिपल एच भी चाहते होंगे कि अंडरटेकर बैकस्टेज आकर काम करें। अब देखना होगा कि टेकर ये बड़ा कदम कब उठाएंगे। फिलहाल अब फैंस अगले साल 16 फरवरी का इंतजार करेंगे। देखना होगा कि अपने इस शो के जरिए टेकर क्या खुलासे करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।