Roman Reigns: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग टाइटल रन और उनके टीवी से अनुपस्थिति को लेकर बात की। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन कई सालों से WWE के फेस बने हुए हैं। रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रन 1316 दिन लंबा चला था।वो WrestleMania XL नाईट 2 में कोडी रोड्स के हाथों अपना टाइटल हार गए थे। ट्राइबल चीफ इसके बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। द अंडरटेकर ने हाल ही में Six Feet Under पॉडकास्ट पर कई ऐसे नामों का जिक्र किया जो कि WrestleMania 41 से पहले कोडी के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।फिनोम को यह नहीं पता है कि रोड्स और रोमन रेंस का जल्द फिउड होगा या नहीं क्योंकि उनका मानना है कि रोमन लंबे समय के लिए टीवी से ब्रेक ले सकते हैं। द अंडरटेकर ने कहा,"मुझे लगता है कि रोमन कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहने वाले हैं। उनका रन काफी शानदार रहा था। मुझे लगता है कि वो कुछ समय के लिए छुट्टी पर रहने वाले हैं और कहना मुश्किल है कि आगे क्या होने वाला है।"WWE हॉल ऑफ फेमर ने द रॉक द्वारा रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने को लेकर दिया बड़ा बयानThe Kurt Angle शो के हालिया एडिशन के दौरान कर्ट एंगल ने कहा कि उन्हें द रॉक का ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल होना काफी पसंद आया। एंगल ने यह भी कहा कि उनका मानना था कि कोडी रोड्स की जगह रॉक WWE में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने वाले हैं।"मुझे द रॉक का ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल किया जाना काफी पसंद आया। मुझे लगा था कि रॉक वापसी के बाद वर्ल्ड टाइटल के लिए रोमन रेंस को हराएंगे। लग रहा था कि ऐसा ही होने वाला है। मुझे नहीं पता है कि उन्होंने प्लान में बदलाव किया था क्योंकि वो लोग फैंस की सुन रहे थे लेकिन द रॉक का हील टर्न लेना काफी शानदार फैसला था।"यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस वापसी के बाद कोडी रोड्स के साथ फिउड जारी रखते हैं या फिर वो ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में व्यस्त हो जाएंगे। View this post on Instagram Instagram Post