WWE में Roman Reigns के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने के बाद फेमस Superstar नहीं रहेंगे ज्यादा समय तक चैंपियन, दिग्गज ने किया दावा

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के दुश्मन को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के दुश्मन को लेकर दिया बड़ा बयान

Cody Rhodes & Roman Reigns: रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को लेकर WWE फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मेगा इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes), रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। वहीं, अब कोडी रोड्स को लेकर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोडी रोड्स का टाइटल रन ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।

हाल में ही पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कोडी रोड्स के टाइटल रन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि कोडी रोड्स का टाइटल रन रोमन रेंस जैसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये उतना ज्यादा दिलचस्प नहीं होगा। उन्होंने कहा,

"क्या आपको नहीं लगता है कि कोडी रोड्स की जगह अगर किसी हील के पास टाइटल हो, तो ये स्टोरी ज्यादा दिलचस्प लगेगी। मुझे नहीं लगता है कि कोडी रोड्स लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं। मुझे नहीं पता है कि एक चैंपियन के रूप में वो कौन सी स्टोरी बताने वाले हैं। उनकी स्टोरीलाइन हालांकि रोमन, द उसोज़ और पॉल हेमन जितनी दिलचस्प नहीं होगी।"

youtube-cover

डच मेंटल ने द ब्लडलाइन को लेकर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि WWE ने एक समय पर द ब्लडलाइन को स्लाइडलाइन कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने फिर से फैक्शन की स्ट्रॉन्ग बुकिंग करना शुरू कर दिया है। द ब्लडलाइन को लेकर WWE की बुकिंग से सभी बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

"आपको याद होगा कि एक समय पर द ब्लडलाइन के सदस्य अलग होने वाले थे। उन्होंने WWE में अपना प्रभाव खो दिया था, लेकिन अब वो मजबूती के साथ नज़र आ रहे हैं। WWE ने उनकी बुकिंग को लेकर शानदार काम किया है।"

WWE WrestleMania 40 में Cody Rhodes और Roman Reigns के बीच हो सकता है मैच

रिपोर्ट्स की मानें, तो WrestleMania 40 में रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। द रॉक के वापस आने के बाद हालांकि ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो गई है, क्योंकि उन्होंने भी रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर हिंट दिया है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से आने वाले समय में कोडी रोड्स को बुक करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now