'उन्हें रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के ऐतिहासिक टाइटल रन को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

roman reigns hulk hogan record
क्या रोमन रेंस को महान रेसलर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल टाइटल रन पिछले करीब 3 सालों से चला आ रहा है और बहुत जल्द वो चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को छूने वाले हैं। अब ECW लिजेंड, टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) का कहना है कि रोमन का चैंपियनशिप सफर अभी खत्म नहीं होना चाहिए।

अब Busted Open Radio पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर टॉमी ड्रीमर ने कहा है कि रोमन को हल्क होगन के1474 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देना चाहिए। वहीं आपको याद दिला दें कि ट्राइबल चीफ कम से कम Money in the Bank 2023 तक अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करेंगे। वो उस समय तक पेड्रो मोरालेस के 1027 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके होंगे।

Tommy Dreamer thinks Roman Reigns should surpass that 4-year reign! wrestlinginc.com/1289333/tommy-…

मोरालेस को पीछे छोड़ने के बाद रोमन केवल ब्रूनो सम्मार्टिनो, हल्क होगन और बॉब बैकलैंड से पीछे रह जाएंगे। ड्रीमर की भविष्यवाणी का सच होना इतना आसान नहीं है क्योंकि होगन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोमन का कुल टाइटल रन कम से कम 4 सालों तक चलना चाहिए।

WWE Night of Champions 2023 में अगला मैच लड़ेंगे Roman Reigns

Roman Reigns ने आखिरी बार WrestleMania 39 में रिंग में कदम रखा था, जहां उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई थी। अब सऊदी अरब में होने वाले Night of Champions 2023 के लिए उनके अगले मैच का ऐलान हो चुका है।

I’m about to have all the titles. #WWENOC @WWESoloSikoa https://t.co/IMyzTtqE5g

एक हालिया SmackDown एपिसोड में रोमन ने द उसोज़ के WrestleMania 39 और उसके बाद सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ रीमैच में प्रदर्शन पर नाराज़गी जताई थी। इसलिए अब उन्होंने स्थिति को अपने हाथों में ले लिया है और अब सोलो सिकोआ के साथ मिलकर Night of Champions में ज़ेन और ओवेंस को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे।

चूंकि द उसोज़ के साथ ट्राइबल चीफ के संबंध बिगड़ते जा रहे हैं, इसलिए Night of Champions के मैच में जे और जिमी उसो का इंटरफेरेंस भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। वहीं इसी इवेंट में संभव है कि द उसोज़ आखिरकार खुद को रोमन से अलग कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment