"Roman Reigns अभी भी कंपनी के सबसे बड़े फेस हैं"- WWE दिग्गज ने ट्राइबल चीफ के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन देखने को मिल रहा है। वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। वो पिछले कुछ समय से पार्ट-टाइमर के तौर पर नज़र आ रहे हैं और कई लोगों को लगता है कि वो अब कंपनी के पोस्टर बॉय नहीं हैं। इसी चीज़ पर एक दिग्गज सुपरस्टार ने अपनी राय दी है।

Busted Open Radio शो पर रेसलिंग दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने रोमन रेंस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ट्राइबल चीफ अभी भी WWE के पोस्टर बॉय हैं। उन्होंने कहा,

"ईमानदारी से बताऊं, तो मुझे अभी भी लगता है कि रोमन रेंस WWE का फेस हैं।"

WWE और ECW दिग्गज टॉमी ड्रीमर के अनुसार रोमन रेंस के पास लोगों को शोज़ की ओर आकर्षित करने की क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्राइबल चीफ कम लड़ते हैं और इसके बावजूद वो हर बार प्रभावित करने में सफल होते हैं। उन्होंने रेंस की तारीफ करते हुए कहा,

"मैं उनकी (रोमन रेंस) लोगों को आकर्षित करने और रुचि दिलाने की ताकत के बारे में बात कर रहा था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो इस टाइटल को डिफेंड करते हैं, या नहीं। उन्होंने (WWE) कमेंट्री पर भी यह कहा, ‘आप लोग शिकायत करते हैं कि वो सिर्फ महीने में एक बार या प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही टाइटल दांव पर लगाते हैं।’ किसी को उन्हें हराना होगा। उनका प्रदर्शन Royal Rumble में काफी अच्छा था और वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो कम लड़ते हैं। ऐसे में उनका वहां जाकर सभी की हालत खराब करना प्रभावित करने वाली चीज़ है।"

WWE Royal Rumble 2024 में Roman Reigns को मिली बड़ी जीत

रोमन रेंस ने Royal Rumble 2024 में अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया। उन्होंने एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को दांव पर लगाया था। इस मैच में सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और बीच में सोलो सिकोआ का दखल भी देखने को मिला। अंत में रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स पर स्पीयर लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की। इसी के चलते वो टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now