Triple H: WWE को साल 2016 में छोड़ने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कुछ समय बाद AEW का दामन थामा था। डबल ऑर नथिंग (Double Or Nothing 2019) प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी ने कुछ ऐसा किया था, जिसने WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) का ध्यान खींचा था।
Double Or Nothing 2019 इवेंट AEW का पहला शो था, जिसमें कोडी रोड्स का सामना अपने सगे भाई डस्टिन रोड्स (WWE में गोल्डस्ट) से हुआ था। शो में कोडी ने एक थ्रोन (सिंहासन) को हथोड़े से तोड़ा था, जिसका सीधा निशाना ट्रिपल एच की ओर था। बता दें कि ट्रिपल एच थ्रोन के जरिए स्पेशल एंट्री करने के लिए जाने जाते थे।
हाल ही में Allan & Carly के साथ हुए इंटरव्यू में ट्रिपल एच से साल 2019 में कोडी द्वारा उनपर साधे गए निशाने को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में द गेम ने रोमन रेंस के मौजूदा दुश्मन को लेकर कहा,
"मैं इसे लेकर बाद में हंसा था। लोग इसे कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा रहे थे। अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं भी यही सब करता। मुझे कोडी रोड्स के बारे में कुछ एक चीजें पसंद हैं, मैं कोडी को इस इंडस्ट्री में आने से पहले जब वो छोटे थे, तब से देख रहा हूं और मुझे नहीं लगता है कि यह अपमानजनक था। वो सच में छोटे हैं। "
WWE हॉल ऑफ फेमर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए Triple H ने Cody Rhodes की तारीफ की
ट्रिपल एच, कोडी रोड्स को बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच उनके पिता और हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स को अपना गुरु मानते थे। द गेम ने कहा कि उन्हें डस्टी से बहुत कुछ सीखने मिला था। उन्होंने कहा,
"उनके पिता मेरे गुरु की तरह थे। हमने एक साथ NXT की शुरुआत की थी। उसमें उनकी बड़ी भूमिका थी। मैंने डस्टी रोड्स से बहुत कुछ सीखा है। हमारी पार्टनरशिप जबरदस्त थी। कोडी को छोटे से बड़ा होता हुआ देखना और इस इंडस्ट्री में अपने पिता की छांव से निकलकर अपना रास्ता बनाना बहुत ही यादगार और शानदार था। इसके बाद अपने आपको दांव पर लगाकर खुद का नाम बनाना बेहतरीन है।"