WWE को बड़े शोज़ द्वारा हुए फायदे पर Triple H ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, Superstars और फैंस को कहा 'शुक्रिया'

..
WWE के क्रिएटिव हेड हैं ट्रिपल एच
WWE के क्रिएटिव हेड हैं ट्रिपल एच

Triple H: WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने हाल ही में हॉलिडे लाइव टूर इवेंट्स की अनाउंसमेंट से जुड़ी खबर पर अपना रिएक्शन दिया है। World Wrestling Entertainment (WWE) के लिए साल 2023 बहुत ही ज्यादा शानदार रहा था। पिछले साल कंपनी ने कमाई, रेटिंग्स के कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया था।

फैंस और रेसलिंग के जानकारों का यह अनुमान है कि आगामी साल में कंपनी और भी नए कीर्तिमान बना सकती है। कंपनी लगभग हर हफ्ते के अंत में लाइव इवेंट होस्ट करती है। WWE ने हाल ही में कंपनी के इतिहास के सबसे सफल हॉलिडे लाइव टूर का आयोजन किया था, जिसमें सीएम पंक लगभग 10 साल बाद WWE रिंग में लड़ते हुए दिखे थे। इसके अलावा कई और टॉप स्टार्स शो का हिस्सा बने थे।

कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर अनाउंस किया था कि 26 दिसंबर को Madison Square Garden में हुआ लाइव इवेंट नॉन टेलीविज़न का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शो था। इसके साथ ही कई दूसरे लाइव इवेंट्स ने भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। द गेम ने सभी सुपरस्टार्स, क्रू मेंबर्स और फैंस को शुक्रिया बोला है। उन्होंने कहा,

"इसके साथ ही Madison Square Garden में हुआ लाइव इवेंट WWE के इतिहास का नॉन टेलीविज़न का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बन गया है। हॉलिडे टूर ने नॉर्थ अमेरिका के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा था। यह साल 2023 का अंत करने का बहुत ही अच्छा तरीका था। सभी सुपरस्टार्स, क्रू मेंबर्स और WWE यूनिवर्स का इसे सफल बनाने के लिए शुक्रिया।"

Triple H ने WWE Raw के Day 1 स्पेशल एपिसोड में पूर्व चैंपियन की वापसी के संकेत दिए

ट्रिपल एच ने हाल ही सोशल मीडिया पर Raw के Day 1 एपिसोड को स्पेशल बनाने के लिए एक दिलचस्प बात कही थी। उन्होंने कहा,

"मैं Day1 में पूर्व WWE चैंपियन के वापसी करने या नहीं करने की अफवाह पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं यह कहूंगा कि आप हमारे साथ बने रहिए।"

अब देखना दिलचस्प होगा कि नए साल में कौन से पूर्व WWE चैंपियन की वापसी फैंस को सरप्राइज कर सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications