क्रिकेट के 'भगवान' Sachin Tendulkar के 50वें बर्थडे पर WWE दिग्गज Triple H ने दी खास अंदाज में बधाई, देखें जबरदस्त वीडियो

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Triple H: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज, 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए है। पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पूरी कंपनी की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। द गेम ने सचिन को एक खास संदेश भी दिया।

WWE इंडिया ने इंस्टाग्राम पर हेड ऑफ क्रिएटिव ट्रिपल एच का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने खास अंदाज और एनर्जी के साथ सचिन तेंदुलकर को बधाई दी। उन्होंने कहा,

सचिन, मेरे दोस्त। मैं आपको पूरे WWE की तरफ से जन्मदिन की बधाई देता हूं। 50 साल आपको हो गए, एक और माइलस्टोन, आपने पूरी दुनिया की जनरेशन को प्रेरित किया है, आगे भी आपका ये कारवां जारी है। आपने सभी को अपने ऊपर भरोसा रखकर मुश्किल काम को करने का जज्बा दिखाया है। हैप्पी बर्थडे सचिन।

सचिन को ट्रिपल एच ने खास संदेश दिया है। ये सुनकर जरूर सचिन को भी अच्छा लगेगा। बहुत जल्द वो द गेम को जवाब दे सकते हैं।

WWE में ट्रिपल एच का जलवा जारी

ट्रिपल एच इस समय हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में जबरदस्त काम कंपनी में कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई में उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी। अभी तक उनके काम से फैंस खुश नज़र आए। बिजनेस को लेकर उनका दिमाग आप सभी को पता है कि कितना चलता है। उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। सभी रेसलर्स के साथ वो एक प्लान के तहत काम कर रहे हैं। उनके अंडर में अभी तक जितने भी प्रीमियम लाइव इवेंट हुए वो सफल साबित रहे।

बैकस्टेज भी ट्रिपल एच की तारीफ की जाती है। कुछ रेसलर कह चुके हैं कि उन्हें द गेम के साथ काम करने में मजा आ रहा है। उम्मीद है कि वो आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। WWE ड्राफ्ट का आयोजन कुछ ही दिन बाद होगा। फिलहाल तो ट्रिपल एच इस इवेंट को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

BREAKING NEWS: @TripleH just announced the #WWEDraft will return in a few weeks with every single Superstar being eligible! #SmackDown https://t.co/IUWKQFTQeA

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment