Roman Reigns: WWE में इस समय ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) अपने हील किरदार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो उन्होंने पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में बैकी लिंच (Becky Lynch) पर अटैक करते हुए लिया था। अब ट्रिश ने उस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने युवा दिनों में ट्रिश के एक पोस्टर के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं।WWE on BT Sport के ट्विटर अकाउंट से रोमन रेंस की ट्रिश स्ट्रेटस के पोस्टर के साथ तस्वीर को शेयर किया गया, जिसका जवाब देते हुए पूर्व विमेंस चैंपियन ने लिखा:"कम से कम रोमन रेंस मुझे एक्नॉलेज करते हैं।"Trish Stratus@trishstratuscomAt least @WWERomanReigns acknowledges me twitter.com/btsportwwe/sta…WWE on BT Sport@btsportwweRespectfully, Roman Reigns would disagree @trishstratuscom #WWERaw187681691Respectfully, Roman Reigns would disagree @trishstratuscom 😉#WWERaw https://t.co/okfBSp8rZxAt least @WWERomanReigns acknowledges me twitter.com/btsportwwe/sta…आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते Raw में ट्रिश ने बताया कि लीटा पर भी उन्होंने ही अटैक किया था और जानबूझकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हारा था। उन्होंने अपने प्रोमो में ये भी कहा कि उन्होंने अकेले दम पर विमेंस रेवॉल्यूशन को आगे बढ़ाया था।WWE में Roman Reigns और Trish Stratus ने अपनी-अपनी लिगेसी कायम कीRoman Reigns और ट्रिश स्ट्रेटस चाहे 2 अलग-अलग जनरेशन के सुपरस्टार्स हों, लेकिन उन्होंने अपने दौर में अपने डिवीजन को डॉमिनेट किया है। ट्रिश को इतिहास की सबसे महान फीमेल रेसलर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने उस दौर में कई यादगार मैच लड़े जब विमेंस रेसलिंग को अधिक महत्व नहीं दिया जाता था।वो 7 बार विमेंस चैंपियन बनीं, हॉल ऑफ फेम से सम्मानित हैं और 2021 में इतिहास की टॉप-50 WWE विमेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट में उन्हें पहले स्थान पर रखा गया था। दूसरी ओर Roman Reigns पिछले करीब एक दशक के समय से कंपनी के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं।Roman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17403224534It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMइस समय उनका टाइटल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को छूने के बहुत करीब आ गए हैं। SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में रोमन और ट्रिश को धमाकेदार स्टोरीलाइन दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी बैकी लिंच से शुरू हो चुकी है, लेकिन ट्राइबल चीफ के दुश्मन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।