Trish Stratus: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) का इन-रिंग रिटर्न होने वाला है। वो इस शो में एक टैग टीम मैच लड़ेंगी। उनका आखिरी मुकाबला कुछ सालों पहले समरस्लैम (SummerSlam 2019) में आया था। अब स्ट्रेटस ने WWE में वापसी और इन-रिंग एक्शन में नज़र आने का कारण बताया।ट्रिश स्ट्रेटस ने हाल ही में Sports Illustrated को इंटरव्यू दिया और इसी बीच उन्होंने कई चीज़ों पर बात की। उन्होंने यहां रिंग में अपनी वापसी करने का कारण बताया और कहा कि वो अपने परिवार और बिजनेस से थोड़े समय दूर रहना चाहती थीं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो नए सुपरस्टार्स की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने कहा,"मैंने शर्त रखी थी कि मैं तब ही वापसी करूंगी, जब कुछ मजेदार होगा। मैं अपने बिजनेस और बच्चों से थोड़े समय के लिए दूर होना चाहती थीं। मुझे नए स्टार्स को आगे लाना और उन्हें अनुभव देना पसंद है। क्या मैं इतिहास की सबसे अच्छी रेसलर थीं? मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन मुझे यह पता था कि लोगों को कैसे नोटिस करने पर मजबूर किया जा सकता है।"WrestlingWorldCC@WrestlingWCCTrish Stratus training for Wrestlemania 1812122Trish Stratus training for Wrestlemania 💪 https://t.co/UrbvX0lDeDWWE WrestleMania 39 में Trish Stratus का मैच किसके साथ होगा?WrestleMania 39 में ट्रिश स्ट्रेटस को लीटा और बैकी लिंच के साथ टीम बनाने का मौका मिलेगा। दरअसल, वो डैमेज कंट्रोल फैक्शन की बेली, इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ टैग टीम मैच में नज़र आएंगी। कुछ हफ्तों पहले ट्रिश ने चौंकाने वाली वापसी करके बैकी लिंच और लीटा को विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीतने में मदद की थी और इसके बाद से वो इन स्टोरीलाइन में शामिल हो गई थीं।ट्रिश को अपने आखिरी मैच में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब उम्मीद है कि स्ट्रेटस बड़े इवेंट में दो अन्य दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन करेंगी और जीत हासिल करके फैंस को सरप्राइज देंगी। स्ट्रेटस शायद इस बार एक लंबे रन के लिए वापस आई हैं और वो WrestleMania के बाद भी कुछ मैच लड़ सकती हैं। ट्रिश अब सालों बाद रिंग में आकर बवाल मचाएंगी।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCIs Trish Stratus vs Becky Lynch a match you want to see? 🤔1558118Is Trish Stratus vs Becky Lynch a match you want to see? 🤔 https://t.co/7r2TLMF1ciWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।