WWE: WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने चौंकाने वाली वापसी करके बैकी लिंच (Becky Lynch) और लीटा (Lita) की मदद की थी। अब ट्रिश स्ट्रेटस ने अपनी वापसी का कारण बताया है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में इयो स्काई (Iyo Sky) & डकोटा काई (Dakota Kai) ने बैकी लिंच & लीटा के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था।इस मैच में बैकी लिंच & लीटा ने टीम के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, बेली अपने साथियों इयो स्काई & डकोटा काई को जीत दिलाने के लिए मैच में दखल देने की कोशिश करती हुई दिखाई दी थीं। उसी वक्त ट्रिश स्ट्रेटस ने वापसी करते हुए बेली पर हमला कर दिया था। इस चीज़ का फायदा उठाकर बैकी लिंच & लीटा यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं।WWE@WWEEXCLUSIVE: Hear from the NEW WWE Women's Tag Team Champions @BeckyLynchWWE & @AmyDumas alongside the stratusfying @trishstratuscom!#WWERaw1865456EXCLUSIVE: Hear from the NEW WWE Women's Tag Team Champions @BeckyLynchWWE & @AmyDumas alongside the stratusfying @trishstratuscom!#WWERaw https://t.co/xGvjbjUDYMमैच के बाद ट्रिश स्ट्रेटस का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE Raw में वापसी का कारण बताते हुए कहा-"मुझे पता था कि वो लोग (बैकी & लीटा) चीज़ों को हैंडल कर लेंगे, लेकिन मुझे यह भी पता था कि बेली मैच में दखल देने की कोशिश कर सकती हैं। इसलिए मैं रिंग में आने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही थी।"ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?riana@banksaloriantrish stratus vs charlotte flair @ summerslam’19 is highly underrated.10614trish stratus vs charlotte flair @ summerslam’19 is highly underrated. https://t.co/qqk7dKbGsUट्रिश स्ट्रेटस को WWE में मैच लड़े हुए लगभग 4 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ लड़ा था। इससे पहले ट्रिश स्ट्रेटस ने साल 2006 में अपने करियर का अंत कर दिया था और वो विमेंस चैंपियन के रूप में रिटायर हुई थीं। बता दें, ट्रिश का WWE करियर काफी शानदार रहा था और अपने करियर के दौरान उन्होंने कुल 7 टाइटल जीते थे।इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने टोरंटो के स्कॉटियाबैंक एरीना में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ फेयरवेल मैच के लिए रिंग में अपनी वापसी की थी। हालांकि, ट्रिश यह मैच हार गईं थी लेकिन मैच के बाद उन्हें दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।