"मैच 30 मिनट का होगा या मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगा"- WWE दिग्गज ने किया खुलासा, WrestleMania मुकाबले को लेकर Vince McMahon पर फूटा था गुस्सा

द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं
द अंडरटेकर WWE में ढेरों मैच लड़ चुके हैं

The Undertaker & Vince McMahon: द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में द अंडरटेकर ने बताया कि वो विंस मैकमेहन के रेसलमेनिया (WrestleMania 34) प्लान को सुनकर काफी ज्यादा निराश हो गए थे। बता दें कि WrestleMania 34 में उनका सामना जॉन सीना से हुआ था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी, लेकिन ये मैच बेहद कम समय में ही खत्म हो गया था।

हाल ही में द अंडरटेकर ने On Insight शो पर इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने WrestleMania 34 को लेकर बात की थी। अंडरटेकर ने कहा कि WrestleMania 34 में जॉन सीना के साथ मैच को लेकर उन्होंने 45 मिनट के मैच के हिसाब से ट्रेनिंग की थी। हालांकि, इस दौरान विंस ने उन्हें बताया कि ये मैच केवल कुछ मिनट्स में ही खत्म हो जाएगा, जिसपर उन्हें काफी ज्यादा निराशा हुई थी और वो थोड़ा गुस्सा भी हो गए थे। उनका मैकमैहन पर गुस्सा फूटा था। उन्होंने कहा,

"विंस मैकमेहन ने मुझे कॉल करके अपने ऑफिस बुलाया था और कहा कि ये मैच केवल 5 मिनट का ही होगा। विंस ने कहा, 'आप जॉन सीना को आसानी से हरा डोज दोगे।' जिस पर मैंने कहा था, 'क्या? आपको पता है ना विंस, मैं इसके लिए कितनी ट्रेनिंग कर रहा हूं।' मैंने इस प्लान को लेकर मना कर दिया था। मैंने कहा, 'मैं जा रहा हूं।' मैंने विंस से साफ कहा, 'या तो ये मैच 30 मिनट का होगा या मैं इस मैच का हिस्सा नहीं बनूंगा।' लेकिन विंस को ये आईडिया फनी लग रहा था।"

WWE WrestleMania 33 में Roman Reigns के खिलाफ अपने प्रदर्शन से निराश थे The Undertaker

WrestleMania 33 में द अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। हालांकि, द अंडरटेकर अपने इन-रिंग वर्क से ज्यादा खुश नहीं थे। इसी वजह से वो जॉन सीना के खिलाफ खुद को साबित करना चाहते थे। विंस मैकमेहन के पास सीना से मैच को लेकर एक अलग ही आईडिया था। ये मैच केवल कुछ मिनटों तक ही चला था और जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links