"WWE में मेरा डेब्यू अगर सोशल मीडिया के दौर में होता तो मैं बुरी तरह फ्लॉप होता"

WWE दिग्गज द अंडरटेकर का बड़ा बयान
WWE दिग्गज द अंडरटेकर का बड़ा बयान

WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। हाल ही में वो केविन हार्ट के Cold as Balls शो का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान WWE से जुड़ी कई चीज़ों के बारे में बात की। इस बीच सोशल मीडिया को लेकर बात उठी और अंडरटेकर ने बताया कि अगर उनके कैरेक्टर की शुरुआत के समय सोशल मीडिया होता तो शायद उनके लिए सफलता हासिल करना मुश्किल रहता। उन्होंने कहा,

"मेरे लिए सोशल मीडिया के साथ रहते हुए यह चीज़ें करना काफी ज्यादा मुश्किल रहता। आप सड़कों पर जाते समय किसी प्रशंसक के साथ तस्वीर लेने से नहीं बच सकते। वो फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। "

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर का ज्यादातर समय गिमिक में रहते हुए गुजारा

सोशल मीडिया नहीं होने के बावजूद भी द अंडरटेकर 90 के दशक में रिंग के बाहर अपने गिमिक में रहते थे। उन्होंने बताया कि कैसे वो खुद को ट्रेवल करते समय संभालते थे। दिग्गज ने कहा,

"मैं इस गिमिक के साथ रहा हूँ। मेरे कहने का मतलब है कि अगर आप मुझे 1992 में एयरपोर्ट पर देखते तो मैं आपको दावे के साथ बोल सकता हूँ कि मैंने उस समय काले कपड़े पहने होंगे क्योंकि मैं चाहता था कि लोग हमेशा यह सोचे कि क्या मैं जिंदा हूँ या मर गया हूँ, या एक जॉम्बी हूँ या जो भी वो सोचते थे, मैं चाहता था कि वो यह सोचे कि मैं सही नहीं हूँ।"

अगर द अंडरटेकर इस जनरेशन में डेब्यू करते तो शायद ही उन्हें सफलता मिलती और वो WWE में अपना बड़ा नाम नहीं बना पाते। यह कहना सही रहेगा कि सोशल मीडिया की वजह से अब शायद ही WWE में ऐसा कोई गिमिक देखने को मिलेगा। द फीन्ड समेत कई सारे कैरेक्टर्स ने सफलता हासिल करने की कोशिश की लेकिन कोई भी अंडरटेकर के स्तर पर नहीं जा पाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया जनरेशन में इस तरह के कैरेक्टर को सफल बनाना मुश्किल है।

Quick Links