"मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ"- द अंडरटेकर ने WWE दिग्गज के खिलाफ अपने करियर के सबसे खराब मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

The Undertaker Talks About Match With Goldberg: WWE इतिहास के सबसे खराब मैचों की बात जब भी आएगी, तो इसमें गोल्डबर्ग (Goldberg) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के बीच 5 साल पहले हुआ मुकाबला जरूर शामिल होगा। WWE Super ShowDown 2019 में हुए इस मैच में कई बोच देखने को मिले थे और दोनों स्टार्स कई बार इस मैच का हिस्सा बनना अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताते हैं। अब टेकर ने इसी मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

द अंडरटेकर थोड़े समय पहले लोगन पॉल के Impaulsive पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इसी बीच उन्होंने गोल्डबर्ग के खिलाफ हुए अपने करियर के सबसे खराब मैच को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि चीज़ें पूरी तरह खराब हो गई थी और वो इसे सही भी नहीं कर पा रहे थे। उनके अनुसार मैच में एक तरह से तबाही मच गई थी। उन्होंने कहा,

"मेरा गोल्डबर्ग के खिलाफ सऊदी अरब में मैच हुआ था। मेरे करियर में कभी ऐसा समय नहीं आया, जब मुझे सोचना पड़ा कि क्या हुआ या मुझे कोई तरीका ढूंढना पड़ा, ताकि चीज़ों का मतलब बन पाए और मैं दोबारा अच्छा मैच देने के लिए अपनी राह पर चलने की कोशिश कर पाऊं। उन्हें (गोल्डबर्ग) शुरुआत में ही चोट लग गई और उस समय रात में 98 डिग्री तापमान था। वहां रेगिस्तान है। इसी वजह से ऐसा लग रहा था, जैसे सभी जगह तबाही मच रही हो। मैंने चीज़ों को सही करने की जितनी कोशिश की, वो स्थिति उतनी खराब हो गई। मैं उनपर निशाना नहीं साध रहा लेकिन ऐसी चीज़ें होती हैं, जब आपको लगता है कि मेरे पास शारीरिक तौर पर अब वो ताकत नहीं है, जिससे मैं चीज़ों को दोबारा सही कर पाऊं।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच का नतीजा क्या रहा?

गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर का मैच WWE Super ShowDown 2019 के मेन इवेंट में हुआ था। मैच 9 मिनट 35 सेकेंड चला और यह ढेर सारे बोच से भरा हुआ था। दोनों स्टार्स अपने मूव्स नहीं लगा पा रहे थे। अंत में किसी तरह से अंडरटेकर ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हरा दिया। हालांकि, फैंस की इस मुकाबले को लेकर काफी आलोचना हुई थी। यह दोनों ही दिग्गजों के करियर का सबसे खराब मुकाबला कहा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now