WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट से बाहर आकर फेमस Superstars से लड़ने की जताई इच्छा, तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
WWE दिग्गज ने बेली और बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई
WWE दिग्गज ने बेली और बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार विक्टोरिया (Victoria) ने हाल ही में कई टॉप स्टार्स के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने कुछ रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा भी जताई। WWE का विमेंस डिवीजन काफी ज्यादा बेहतर हो गया है और इस समय रोस्टर में कई सारी टैलेंटेड स्टार्स मौजूद हैं। इसी कारण वो भी कुछ टॉप विमेंस रेसलर्स के खिलाफ लड़ना चाहती हैं।

Ad

WWE दिग्गज ने मौजूदा टॉप स्टार्स के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई

पूर्व विमेंस चैंपियन काफी समय तक WWE का हिस्सा थीं और वो कंपनी की मुख्य सुपरस्टार्स में गिनी जाती थीं। उन्होंने 2001 में डेब्यू किया था और वो सालों तक कंपनी का हिस्सा रहीं। 2009 में WWE से जाने के बाद उन्होंने Impact Wrestling में काम किया और 5 बार नॉकआउट्स चैंपियनशिप जीती थी।

Just Alyx के साथ इंटरव्यू में विक्टोरिया ने कई चीज़ों को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने WWE के मौजूदा विमेंस रोस्टर की तारीफ की और इसी दौरान कहा कि वो रिटायरमेंट से बाहर आकर कुछ रेसलर्स का सामना करना चाहती हैं। उन्होंने यहां बेली और बियांका ब्लेयर का नाम लिया। इसके अलावा दिग्गज विमेंस सुपरस्टार ने रिया रिप्ली के खिलाफ लड़ने की भी इच्छा जताई। विक्टोरिया ने कहा,

"बेली वो हैं। वो काफी अच्छी महिला हैं। हालांकि, बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली भी जबरदस्त स्टार्स हैं। वो (रिया रिप्ली) लड़की भी काफी ज्यादा खतरनाक है और आपको यह बात पता होगी। वहां (WWE में) काफी अच्छा टैलेंट मौजूद है। वहां अभी कई सारी अच्छी विमेंस स्टार्स हैं। काफी सारी स्टार्स में से चुनना पड़ता है क्योंकि हर कोई एक अलग स्तर पर है जहां वो सभी शानदार काम कर रही हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

उन्होंने आगे कहा,

"मैं काफी उत्साहित हूँ। मुझे माँ या दादीमाँ के तौर पर गर्व होता है। मुझे महसूस होता है, 'ओह! देखो यह सुपरस्टार्स कितनी शानदार हैं!' उन्हें जबरदस्त मौके मिल रहे हैं और मुझे इसपर गर्व है, मुझे इससे जलन नहीं होती है। मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और मुझे हमेशा ही उन लोगों को धन्यवाद बोलना होगा, मेरे पहले विमेंस सुपरस्टार्स आईं और उन्होंने एक रास्ता तैयार किया, जिस कारण आज यह स्टार्स शानदार काम कर पा रही हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications