WWE: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने रिक फ्लेयर (Ric Flair), जैफ जैरेट (Jeff Jarrett) और अन्य दिग्गजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूसो ने अपने बयान में कहा है कि प्रो रेसलिंग को विकास करना होगा। जल्द ही फ्लेयर अपने दामाद एंड्राडे (Andrade) के साथ टीम बनाकर जैरेट और जे लेथल (Jay Lethal) के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। इस मैच को फ्लेयर का आखिरी मैच माना जा रहा है। इस ऐतिहासिक मैच का बिल्डअप काफी समय पहले ही शुरू हो गया है और हाल ही में जैरेट द्वारा फ्लेयर पर हमला करने का एक वीडियो रिलीज किया गया था। Sportskeeda Wrestling के शो में बात करते हुए रूसो ने इसी वीडियो को लेकर बातचीत की और बताया कि वह इस एंगल के फैन नहीं हैं। रूसो ने कहा,"रिक फ्लेयर का आखिरी मैच है, इसलिए हम इसे एक एंगल में तब्दील कर रहे हैं। मैंने जैरेट पोडकास्ट देखा और मुझे लगा कि यह एक वर्क शूट है। जैफ शानदार थे और तब मुझे लगा कि यह वर्क शूट है, लेकिन यह काफी मजेदार था। इसके बाद उन लोगों ने रिक फ्लेयर पर हमला बोला और मैं एकदम से चौंक गया। हम केवल रिक फ्लेयर का आखिरी मैच नहीं देख सकते। उनके शरीर से खून निकल रहा है और जैरेट सफेद ड्रेस में हैं। "WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने रिक फ्लेयर के मैच के बारे में बात की Sportskeeda Wrestling के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान बिल अप्टर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से हुई बात को लेकर जानकारी दी। इस दौरान ऑस्टिन ने कहा था,"रिंग में वह जो कुछ भी करेंगे, मैं सभी समर्थन करूंगा। मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा था कि व्यक्तिगत रूप से इसे देखूं, लेकिन फिलहाल मैं कहीं यात्रा नहीं कर रहा हूं। मैं उन्हें आल द बेस्ट कहना चाहूंगा और मुझे पता है कि यह शानदार होने वाला है। मैं इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।"Ric Flair®@RicFlairNatrBoyThanks To The Biggest Star In The History Of @WWE! @steveaustinBSR, Recognition From You Is All I Need In Life! WOOOOO! @StarrcastEvents #FlairsLastMatch118877Thanks To The Biggest Star In The History Of @WWE! @steveaustinBSR, Recognition From You Is All I Need In Life! WOOOOO! @StarrcastEvents #FlairsLastMatch https://t.co/BMQm0O5oMSफ्लेयर का आखिरी मैच 31 जुलाई को होने वाला है। इस शो में AEW, इम्पैक्ट रेसलिंग, न्यू जापान प्रो रेसलिंग और अन्य बड़े प्रमोशन के टैलेंट्स को देखने का मौका मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।