Roman Reigns: WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के बजाए MJF को Sportskeeda Wrestling Awards के लिए "मोस्ट ईविल हील ऑफ द ईयर" चुनते हुए हैरान कर दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि MJF और रोमन रेंस ने क्रमश: AEW और WWE की जिम्मेदारी संभाल रखी है।हालांकि, ट्राइबल चीफ दो से ज्यादा सालों से WWE को डोमिनेट कर रहे हैं जबकि AEW चैंपियन MJF को टॉप पर पहुंचे हुए कुछ ही महीने हुए हैं। बता दें, MJF Full Gear 2022 में जॉन मोक्सली को हराकर नए AEW चैंपियन बने थे। Sportskeeda के Writing with Russo पर हाल ही में विंस रूसो से साल 2022 का 'मोस्ट ईविल हील' चुनने को कहा गया।इसका जवाब देते हुए विंस रूसो ने कहा-"मैं रोमन रेंस का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन वो वन-डायमेंशनल हैं। उनके पास ज्यादा रेंज नहीं है। इसके ठीक विपरीत MJF के पास रेंज है।"डच मैंटेल ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर किया बड़ा दावाRoman Reigns@WWERomanReignsI told you over 900 days ago this would happen.. #GreatnessAmongstYou 🏽🩸 twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWE900 days and counting... @WWERomanReigns @HeymanHustle286663192900 days and counting... ☝️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/bF8Jec2bnSI told you over 900 days ago this would happen.. #GreatnessAmongstYou ☝🏽🩸 twitter.com/WWE/status/162…Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर बात करते हुए डच मैंटेल ने कहा कि रोमन रेंस मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर जबकि बियांका ब्लेयर फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर बनेंगी। भले ही, डच मैंटेल ने रोमन रेंस के मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर बनने की भविष्यवाणी की है लेकिन उनका मानना है कि यह अवॉर्ड गुंथर को मिलना चाहिए।डच मैंटेल ने कहा-"मुझे लगता है कि उन्होंने उन्हें (बियांका ब्लेयर) सबसे ज्यादा पुश दिया है। मुझे लगता है उन्हें ही यह अवॉर्ड मिलेगा। और, रोमन रेंस को मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर चुना जाएगा लेकिन मैं उनके लिए वोट नहीं कर रहा हूं। मैं गुंथर के लिए वोट कर रहा हूं, वो मेरे फेवरेट हैं।"रोमन रेंस फिलहाल WrestleMania 39 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस इवेंट में उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ इस मैच के बाद भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रह पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।