Roman Reigns: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को इस दशक का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहें तो गलत नहीं होगा। रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कोई भी सुपरस्टार उनके लेवल के आसपास भी नहीं है।Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo शो पर बात करते हुए विंस रूसो ने रोमन रेंस के बारे में कहा कि रोस्टर में सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन जैसे कई शानदार सुपरस्टार्स हैं, लेकिन कोई भी रेंस के आसपास नहीं है। उन्होंने कहा,"बिल्कुल! वो सैथ रॉलिंस को चुन सकते हैं, या कुछ लोगों की पसंद सैमी ज़ेन भी हो सकते हैं। मैं शर्त लगा सकता हूँ कि कुछ लोग केविन ओवेंस का नाम भी ले सकते हैं। अगर कोई यह सोच रहा है कि इनमें से कोई भी रोमन रेंस के आसपास भी है, तो आप गलत हैं।"ट्राइबल चीफ SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं। लगभग 3 साल से कोई भी उन्हें पिन नहीं कर सका है। उन्होंने शानदार और डॉमिनेंट यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान बड़े सुपरस्टार्स सहित कुछ दिग्गजों को भी मात दी है। यह माना जा रहा रोमन रेंस की बादशाहत का दौर WrestleMania 39 में खत्म हो सकता है।WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Cody Rhodes के बीच मैच होगाWWE WrestleMania 39 के आयोजन में 3 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। Royal Rumble 2023 मैच को जीतकर कोडी रोड्स ने शो ऑफ द शोज के मेन इवेंट में जगह बना ली है। हालिया Raw के एपिसोड में कंपनी ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। Raw में कोडी रोड्स के प्रोमो सैगमेंट ने उन्हें रेंस के खिलाफ जीत दर्ज करने का फेवरेट बना दिया है।WrestlePurists@WrestlePurists“With all due respect to Cody (Rhodes), it’s so obvious that the WrestleMania match should be Roman (Reigns) & Sami (Zayn), whether they’re going to do that or not…I can tell you as of the middle of last week, they were not, but that can change.”- Dave Meltzer(via WOR)3002216अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस को WrestleMania 39 में कोडी किस तरह से चुनौती देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।