"उन्हें जरूर दिक्कत होगी"- WWE दिग्गज ने The Bloodline और फेमस Superstars के साथ में काम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज विंस रूसो का बयान आया
WWE दिग्गज विंस रूसो का बयान आया

The Bloodline & Judgement Day: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन (The Bloodline) और जजमेंट डे (Judgement Day) ने साथ मिलकर काम करने की कोशिश की थी। दोनों ने एक-दूसरे के दुश्मनों को धराशाई करने की जिम्मेदारी उठाई थी। द ब्लडलाइन को इस चीज़ में सफलता मिली लेकिन जजमेंट डे की किस्मत खराब रही। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि यहां से दोनों फैक्शन्स के बीच दुश्मनी शुरू की जा सकती है।

Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो में विंस रूसो ने कई चीज़ों को लेकर चर्चा की। इसी बीच उन्होंने बताया कि जजमेंट डे को केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल को पराजित करने में असफलता मिली है। यह चीज़ द उसोज़ को पसंद नहीं आएगी। ऐसे में WWE को उनके बीच अनबन को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा,

"यह एंगल काफी रोचक रहेगा। द उसोज़ ने काम कर दिया। जजमेंट डे ने अपना काम नहीं किया। द उसोज़ को जरूर इस चीज़ से दिक्कत होगी। वो इस चीज़ से संतुष्ट नहीं होंगे। आपको पता है, वो इस एंगल की ओर क्यों नहीं जाएंगे? क्योंकि उनके (WWE) को पता ही नहीं है कि इसे कैसे लिखना है।"

आप नीचे विंस रूसो द्वारा कही बातें सुन सकते हैं:

youtube-cover

Vince Russo ने WWE द्वारा The Judgment Day और The Bloodline के एंगल को बुक करने का कारण बताया

विंस रूसो ने यह भी बताया कि WWE ने ब्लडलाइन और जजमेंट डे के बीच एक लंबी स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए उन्हें साथ बुक नहीं किय, बल्कि यह सिर्फ Raw को बेहतर मेन इवेंट देने के लिए किया गया था। विंस ने कहा,

"आपको लगता है कि वो (WWE) लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन के लिए यह कर रहे हैं? नहीं! वो (WWE) जजमेंट डे और ब्लडलाइन को पॉल हेमन के साथ शो की शुरुआत में इसलिए लाए, ताकि उन्हें मेन इवेंट में मैच देने का बहाना मिल जाए। मैं आपको गारंटी देता हूँ कि अगले हफ्ते यह एंगल आगे नहीं बढ़ेगा।"
Judgment Day 🤝 Bloodline.What do you think of this alliance?#WWERaw #WWE https://t.co/nzUI1Z7vjz

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment