Vince McMahon: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने विवादों में आने के बाद 2022 में WWE से रिटायर होने का फैसला किया था। उनके इस फैसले के बाद अब खबर आ रही है कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2023 में विंस मैकमैहन एक बार फिर से WWE में वापसी करने की कोशिश कर सकते हैं।हाल की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विंस मैकमैहन एक बार फिर से कंपनी में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं। WWE के पूर्व सीईओ और चेयरमैन ने कहा है कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा "बुरी सलाह" दी गई थी, जिसके कारण उन्हें अपने पद से दूर होना पड़ा था।पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने विंस मैकमैहन के रिटर्न को लेकर कही बड़ी बातहाल ही में पूर्व WWE राइटर विंस रूसो के Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो में बात करते हुए विंस मैकमैहन के रिटर्न को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि 2023 में विंस मैकमैहन एक बार फिर से WWE में वापस आने की कोशिश कर सकते हैं।उन्होंने अपने बयान में कहा,"अगर आप विंस मैकमैहन के हाल ही में आए कमेंट्स देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं। मुझे पहले लगा था कि वो सब छोड़कर अलग हो गए हैं, लेकिन अब मैं उनके कमेंट्स पढ़ रहा हूं, तो मुझे लगता है कि वो अब ये सोच रहे हैं कि उन्होंने गलती कर दी है और उन्हें अपने पद को नहीं छोड़ना चाहिए था। इसके अलावा वो ये भी सोच रहे हैं कि उन्होंने कोई गलत सलाह ले ली है।"पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने आगे कहा,"अगर अभी वो इस तरह से सोच रहे हैं, तो मुझे इस बात पर कोई भी हैरानी नहीं होगी कि वो 2023 में एक बार फिर से WWE में वापसी करने की कोशिश कर सकते हैं।"video reply@vidreplyWWE Vince McMahon he was special3WWE Vince McMahon he was special https://t.co/Sr8d7zUYbxबता दें कि कई रेसलिंग दिग्गजों का मानना है कि विंस के जाने के बाद से ही WWE प्रोडक्ट में सुधार हुआ है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर विंस मैकमैहन एक बार फिर से WWE में वापसी करते हैं तो कंपनी में क्या बड़े बदलाव होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।