61 साल के WWE दिग्गज का हुआ निधन, फैंस के लिए दुख भरी खबर

wwe legend virgil passes away
WWE दिग्गज का 61 साल की उम्र में निधन

WWE: WWE जगत के लिए बहुत दुख भरी खबर सामने आई है क्योंकि कंपनी में काम कर चुके रेसलर वर्जिल (Virgil) का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स शोक में डूबा हुआ है। 2022 में पता चला था कि वर्जिल को हृदय संबंधी समस्याएं थीं और वो कैंसर से भी जूझ रहे थे।

Ad

उन्हें स्टेज 2 कॉलन कैंसर था, जिसे साफ शब्दों में समझें तो उन्हें बड़ी आंत में कैंसर था और उसके अलावा वो चीज़ों को याद करने और सोच पाने की समस्या से भी जूझ रहे थे। WWE दिग्गज टटांका ने हाल ही में वर्जिल को दिल का दौरा पड़ने की बात कही थी।

वहीं अब मार्क चार्ल्स III ने फेसबुक के जरिए पुष्टि की है कि NWO के पूर्व मेंबर रहे वर्जिल ने अस्पताल में अपना शरीर त्याग दिया है। उन्होंने कहा:

"मैं सभी परिजनों को बताना चाहूंगा कि माइकल्स जोन्स का निधन हो गया है, जिन्हें हम वर्जिल, सोल ट्रेन जोन्स और कई अन्य नामों से भी जानते थे। वर्जिल ने आज सुबह अस्पताल में अपना शरीर त्याग दिया है और मैं आशा करता हूं कि आप सभी उनके परिवार और सगे संबंधियों के अच्छे की कामना करेंगे। वो हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे।"
Ad

अपने WWE करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए Virgil

वर्जिल ने 1980 के दशक में एक इंडिपेंडेंट रेसलर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1986 में पहली बार WWE टीवी पर नज़र आए थे। उन्हें टेड डीबियासी के बॉडीगार्ड के रूप में देखा जा सकता था और उनकी फिटनेस लाजवाब हुआ करती थी।

उन्होंने अपने करियर में योकोजूना, लेक्स लूगर और केविन नैश समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े और 1995 तक दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में काम करते रहे। उन्होंने 2010 में WWE में वापसी की और उसके बाद एक टैग टीम मैच भी लड़ा, जिसमें उन्होंने टेड डीबियासी जूनियर के साथ टीम बनाकर बिग शो और मार्क फॉरेस्टाइन की टीम को हराया था। वर्जिल अपने करियर में कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए , लेकिन दिग्गजों के साथ रिंग जरूर शेयर की। इसके अलावा उन्हें 2019 और 2020 में AEW में भी देखा गया था।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications