WWE: ऐसा लग रहा है कि WWE दिग्गज वेड बैरेट (Wade Barrett) उर्फ स्टू बेनेट (Stu Bennett) पर भी एशेज का खुमार चढ़ चुका है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने को लेकर प्रतिक्रिया दी। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के बावजूद 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। बता दें, मौजूदा समय में जारी एशेज सीरीज के पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था। दिग्गज स्टू बेनेट ने हाल ही में इंग्लैंड की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"क्रिकेट काफी अच्छा होता है जब ऑस्ट्रेलिया चीटिंग करना बंद कर देती है और बेहतर टीम जीतती है।"Stu Bennett@StuBennettCricket is awesome when the Aussies stop cheating and the best team wins. 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🏏 #Ashes @GraysonWWE twitter.com/englandcricket…England Cricket@englandcricket🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 ENGLAND WIN! 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 Must win. Did win! COME ON! #EnglandCricket | #Ashes54135🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 ENGLAND WIN! 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 Must win. Did win! COME ON! 💪 #EnglandCricket | #Ashes https://t.co/x9VfxLRRbUCricket is awesome when the Aussies stop cheating and the best team wins. 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🏏 #Ashes @GraysonWWE twitter.com/englandcricket…बता दें, WWE दिग्गज स्टू बेनेट इंग्लैंड के रहने वाले हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने ट्वीट में इंग्लैंड का समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बेईमान बताकर इस टीम पर तंज कसा है।ऑस्ट्रेलियाई WWE Superstar ग्रेसन वॉलर को दिग्गज वेड बैरेट का ट्वीट बिल्कुल पसंद नहीं आया हैGrayson Waller@GraysonWWE@StuBennett Me when the Aussies wrap up the series in the 4th test2678@StuBennett Me when the Aussies wrap up the series in the 4th test https://t.co/8uaakfEJ2Tवेड बैरेट द्वारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बेईमान कहा जाना ग्रेसन वॉलर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार ने अब वेड बैरेट के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्रेसन वॉलर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैट रेनशॉ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-"जब ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच जीतकर सीरीज जीत जाएगी तो मेरी यही प्रतिक्रिया होगी।"बता दें, मैट रेनशॉ की यह तस्वीर दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन की है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस इस मैच में जॉनी बेयरेस्टो के विवादित रनआउट से काफी गुस्सा थे और ग्रेसन वॉलर द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में मैट रेनशॉ लॉर्ड्स मेंबर्स का मजाक उड़ा रहे हैं। देखा जाए तो WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी कर दी है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।याद दिला दें, ग्रेसन वॉलर ने हाल ही में SmackDown के एक एपिसोड में ऐज के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। ऐज इस मैच में ग्रेसन वॉलर को हराने में कामयाब रहे थे और वॉलर को मेन रोस्टर में पहली जीत पाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।