इस स्लाइड की शुरुआत मजेदार ढंग से करते हैं, स्टिंग और इम्पोस्टर स्टिंग दोनों न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम कर चुके हैं। यहाँ पर हम बात केवल असली स्टिंग की करेंगे। स्टिंग ने अपना न्यू जापान प्रो रैसलिंग का डेब्यू साल 1991 में WCW और NJPW द्वारा प्रस्तुत की गयी NJPW स्टारकेड में किया। वहाँ पर उन्हें द ग्रेट मुता के हाथों हार मिली। इसके 1992 के संस्करण में उन्होंने स्टीनर ब्रदर्स को हराया। स्टिंग साल 1996 तक न्यू जापान प्रो रैसलिंग में भाग लेते रहे। उनका सबसे यादगार लम्हा है जब साल 1995 में वें केंसुके ससकी के हाथों अपना WCW यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारें।
Edited by Staff Editor