Ad
इंडिपेंडेंट सर्किट जैसे रिंग ऑफ़ हॉनर और चिकारा जैसी लोकप्रिय प्रमोशन में काम कर चुके डेनियल ब्रायन ने जब साल 2009 में WWE के साथ करार किया, तब सब समझ गए थे की वे एक बड़े स्टार बनेंगे। लेकिन शायद सभी WWE के दर्शकों को ये बात पता नहीं होगी की डेनियल ब्रायन ने अपने रैसलिंग गुण कईयों की तरह जापान में सीखें। अमेरिकन ड्रैगन के नाम से ब्रायन साल 2004 के बेस्ट ऑफ़ सुपर जूनियर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इतना ही नहीं उन्होंने IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपिनशिप भी जीती थी। उनके पार्टनर थे करी मैन (क्रिस्टोफर डेनियल)
Edited by Staff Editor