रेसलिंग लैजेंड का 81 साल की उम्र में हुआ निधन, WWE लैजेंड्स ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए जताया शोक 

ओल एंडरसन और WWE लैजेंड रिक फ्लेयर
ओल एंडरसन और WWE लैजेंड रिक फ्लेयर

WWE: रेसलिंग लैजेंड ओल एंडरसन (Ole Anderson) का हाल ही में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। WWE लैजेंड्स रिक फ्लेयर (Ric Flair), टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें, एंडरसन ने रेसलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया था और उन्हें NWA & WCW में बिताए अपने समय के लिए जाना जाता है।

ओल फोर हॉर्समैन के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक थे और उन्होंने रिक फ्लेयर, टुली ब्लैनचार्ड, अर्न एंडरसन & जेजे डिलोन के साथ मिलकर इस फैक्शन की शुरूआत की थी। बता दें, जेजे डिलोन इस आइकॉनिक फैक्शन के मैनेजर थे। ओल एंडरसन ने अपने करियर के दौरान अलग-अलग प्रमोशंस में कई NWA टाइटल्स जीते थे। इसके बाद उन्हें साल 2010 में NWA हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी।

WWE ने भी सोशल मीडिया के जरिए ओल एंडरसन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर ओल को श्रद्दांजलि देते हुए लिखा,

"ओले एंडरसन की निधन की खबर सुनने के बाद WWE में शोक की लहर है। WWE एंडरसन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति सहानुभूति प्रकट करती है।"

WWE लैजेंड्स Ric Flair और Tommy Dreamer ने Ole Anderson को श्रद्दांजलि दी

WWE लैजेंड रिक फ्लेयर ने ओल एंडरसन के निधन की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया के जरिए भावुक प्रतिक्रिया देते हुए शोक जताया है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने X पर लिखा,

"मुझे Crockett प्रमोशंस में कजिन के रूप में लाने के लिए मैं हमेशा ओल और जिनी का शुक्रगुजार रहूंगा। इस चीज़ ने मेरा करियर लॉन्च कर दिया। मैं आपके द्वारा मुझे मौका देने के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा और इसी वजह से मैं आज यहां हूं। हम हमेशा एक-दूसरे की बातों से सहमत नहीं होते थे। हालांकि, ईमानदारी से कहूं तो आपने और जिनी ने मेरे करियर की शुरूआत कराई। आपकी आत्मा को शांति मिले।"

वहीं, WWE दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने X पर लिखा,

"मैंने उन्हें हजारों बार रेसलिंग करते हुए देखा था। उन्होंने हील और बेबीफेस दोनों रोल्स काफी अच्छे से निभाए थे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ओल एंडरसन।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now