स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन का नाम जब भी लिया जाता है उनका म्यूजिक सबसे पहले याद आता है। ऑस्टिन की दुश्मनी विंस मैकमैहन के साथ काफी बढ़िया चली थी। हालांकि उन्हें चोट के कारण WWE को छोड़ना पड़ा था।
अगर ऑस्टिन को चोट नहीं लगती और वो लड़चे रहते तो शायद आज WWE का रोमांच काफी बढ़ जाता। पूर्व चैंपियन स्टोन कोल्ड 2003 में द रॉक के साथ रेसलमेनिया 19 में एक मैच लड़कर अपने करियर को खत्म कर लिया। इस धमाकेदार मुकाबले में ऑस्टिन को हार का सामना करना पड़ा था।
गोल्डबर्ग
दिग्गज गोल्डबर्ग ने साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज में वापसी की और ब्रॉक लैसनर को हराया। उसके बाद फास्टलेन में केविन ओवेंस को ढेर कर यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि रेसलमेनिया 33 में उन्हें लैसनर से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा लगा था कि वो रिटायर हो जाएंगे लेकिन फिर वापसी के बाद उन्होंने सऊदी अरब में अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ा और डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स को हराया। साल 2020 में सऊदी के इवेंट में इन्होंने फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिर से जीता। जबकि रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हरा दिया। ये मैच गोल्डबर्ग का आखिरी मुकाबला ही माना जा रहा है।