WWE दिग्गज के 81 साल की उम्र में निधन को लेकर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं, Triple H और Kurt Angle समेत कई रेसलर्स ने जताया दुःख

Ujjaval
WWE दिग्गज के निधन को लेकर प्रतिक्रियाएं
WWE दिग्गज के निधन को लेकर प्रतिक्रियाएं

The Iron Sheik: WWE Hall of Famer द आयरन शेख (The Iron Sheik) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। थोड़े समय पहले उनके परिवार और WWE की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दी गई थी। वो फैंस के बीच काफी ज्यादा फेमस थे और हर कोई उन्हें पसंद करता था। अब उनके निधन को लेकर ट्रिपल एच (Triple H), कर्ट एंगल (Kurt Angle), ब्रे वायट (Bray Wyatt) समेत कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है और उन्होंने दुःख जताया।

The Iron Sheik के निधन पर WWE दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं

(आयरन शेख एक ऐसे महान परफॉर्मर और WWE Hall of Famer थे जो अपने कैरेक्टर को असल जीवन में लेकर आए और हमारे बिजनेस को बदला। आयरन शेख के परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए मेरी ओर से संवेदना।)

(मैं आयरन शेख के दुनिया को अलविदा कहने पर काफी निराश था। पूरी दुनिया में उनका कई लोगों पर जबरदस्त प्रभाव था। शेख और मैंने लोगों के सामने एक-दूसरे का काफी मजाक बनाया है। वो काफी अच्छी पर्सनालिटी वाले व्यक्ति थे। हम आपको काफी ज्यादा मिस करेंगे शेख!)

(आयरन शेख ने बचपन में मेरी सोचने की क्षमता को बढ़ाने में अहम किरदार निभाया था। मैं बड़ा हुआ और मैंने उन्हें अपनी आंखों से देखा। उन्हें लड़ते देखना काफी मजेदार रहता था और वो कई बार लाइव फैंस के सामने बेहतरीन काम करते थे। इस तरह से मैं उन्हें हमेशा याद रखता हूँ।)

(आयरन शेख के लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान! रेसलिंग जगत ने एक दिग्गज और खास व्यक्ति को खोया है।)

(मेरे पुराने दोस्त आयरन शेख की आत्मा को शांति मिलें। वो सही मायने में एक दिग्गज थे और वो एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने रेसलिंग पर अपना ऐसा निशान छोड़ा, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। एक और महान रेसलर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।)

(वाओ, एक तस्वीर, जो मेरी आयरन शेख के साथ है।)

(हम हमेशा से आयरन शेख की तरह बनना चाहते थे।)

(मेरे करीबी आयरन शेख को जीवन और रेसलिंग करियर के लिए ढेर सारा सम्मान! धन्यवाद, आपको काफी मिस किया जाएगा।)

(बबा, हम आपको मिस करेंगे।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications