Raw: WWE ने रॉ (Raw) की शुरुआत साल 1993 में की थी और अब 2023 में कंपनी अगले हफ्ते रेड ब्रांड के 30 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट करने जा रही है। चूंकि ये रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) से पूर्व आखिरी Raw इवेंट होगा, इसलिए इसे अधिक से अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाएगी।अब ऐलान किया गया है कि अगले हफ्ते Raw की 30वीं वर्षगांठ पर कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होने वाली है। इन सुपरस्टार्स में द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, एक्स-पैक, रॉन सिमन्स, रोड डॉग, टेडी लॉन्ग, जैरी लॉलर, कर्ट एंगल और द बैला ट्विन्स भी शामिल हैं।Wrestle Ops@WrestleOpsAll the ‘WWE legends’ confirmed for #WWERAW 30 next week!3147343All the ‘WWE legends’ confirmed for #WWERAW 30 next week! https://t.co/LVeP8MaGt2आपको बता दें कि Raw में अगले हफ्ते रोमन रेंस की एक्नोंलेजमेंट सेरेमनी भी होगी। चूंकि वो ट्राइबल चीफ हैं और खुद को सबसे बेस्ट बताते हैं, इसलिए संभव है कि वो दिग्गज सुपरस्टार्स से ये कहते हुए नज़र आ सकते हैं कि वो उन्हें एक्नॉलेज करें।Raw में अगले हफ्ते होंगे कई धमाकेदार मैचRoyal Rumble 2023 के लिए कई जबरदस्त मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन उससे पूर्व आखिरी Raw एपिसोड में भी बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि रेड ब्रांड में बैकी लिंच, द उसोज़ और बॉबी लैश्ले जैसे बड़े स्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में द ब्लडलाइन मेंबर्स, द उसोज़ भी फाइट करते दिखाई देंगे क्योंकि उन्हें द जजमेंट डे के खिलाफ अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना होगा। फैंस इस मैच के लिए इस वजह से भी उत्साहित हैं क्योंकि 2 टॉप हील टीम आमने-सामने आ रही होंगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Bobby Lashley won the 6-Pack Challenge to earn a shot at the #USTitle against Theory NEXT WEEK!#WWE438On #WWERaw, Bobby Lashley won the 6-Pack Challenge to earn a shot at the #USTitle against Theory NEXT WEEK!#WWE https://t.co/Rn8Vw8BpI8वहीं पूर्व विमेंस चैंपियंस बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी ज्यादा गहरी होती जा रही है। अब अगले हफ्ते उनका स्टील केज मैच बुक किया गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करने की कोशिश करेंगी।Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में 6-वे एलिमिनेशन नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच को जीतकर बॉबी लैश्ले ने WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त कर लिया है, जो उन्हें अगले हफ्ते मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।