WWE के दिग्गज और पूर्व रैसलर वेडर का हुआ निधन

लियोन व्हाइट (रिंग नेम: वेडर) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। वेडर ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1980 में NFL से चोटिल होकर की थी। वो फुटबॉल में 75 नंबर के साथ सेंटर में खेलते थे। वो 2 बार आल अमेरिकन रहे थे और 1979 NFL चैंपियन भी। उन्होंने वेर्ने गागने के अमेरिकन रैसलिंग एसोसिएशन से अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की। उसके बाद वो न्यू जापान प्रो रैसलिंग चले गए जहां वो मास्क पहनकर आते थे और उन्हें नाम मिला बिग वैन वेडर। इस प्रोमोशन के साथ उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की और वो प्रोमोशन के सबसे बड़े और चर्चित स्टार बन गए। इसके बाद इन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग (WCW) का रुख किया जहां उनके स्टिंग और रॉन सिमंस के साथ ज़बरदस्त फिउड्स हुए। इस दौरान वो 3 बार WCW वर्ल्ड चैंपियन भी बने। अपने स्पोर्ट्स करियर को शुरू करने के 16 साल बाद, 1996 में वेडर WWE का हिस्सा बने। यहां उनके शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के साथ ज़बरदस्त फिउड्स हुए। वो 1990 के प्रसिद्व टीवी प्रोग्राम,'बॉय मीट्स वर्ल्ड' में लगातार आते रहे। वो वेडरसॉल्ट जैसी हवा में मूव्स करने के लिए काफी मशहूर थे, और अपने भारी वजन के बावजूद वो उन्हें काफी आसानी से कर पाते थे।उनकी इस मूव को 1993 के रैसलिंग ऑब्ज़र्वर द्वारा सबसे अच्छी रैसलिंग मूव माना गया था। WWE को 1998 में छोड़ने के बाद वेडर ने ऑल जापान प्रो-रैसलिंग और प्रो-रैसलिंग नोहा के साथ काम किया। 2003 में इन्होंने TNA के साथ काम किया जहां ये डस्टी रोड्स के टैग टीम पार्टनर थे। इन्होंने इसके बाद एक बार 2006 में, और उसके बाद 2012 और 2016 में भी WWE के साथ काम किया। वेडर कई सारी चोटों से जूझते रहे जिनमें कंजेस्टिव हार्ट फेलियर शामिल है। इसके बाद उन्हें ये खबर दी गई थी कि उनके पास सिर्फ 2 साल बचे हैं। डायमंड डैलास पेज ने उनकी मदद करनी चाही ताकि वो दोबारा से खुद को बेहतर बना सकें। उनकी 2 बार घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वो 6 महीने तक बेडरेस्ट पर थे। मार्च 2017 में इन्होंने टू मेन पावर ट्रिप ऑफ रैसलिंग पॉडकास्ट पर इस बात के लिए खेद जताया कि इन्होंने अपनी चोट के बारे में लिखा, और ये कहा कि वो रैसलिंग करते हुए ही जाना चाहेंगे। आख़िरकार जून 2018 में एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने के बाद, निमोनिया की वजह से उनकी मौत हो गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications