WWE Raw के खास एपिसोड में Roman Reigns के परिवार के सदस्य लेंगे हिस्सा, दिग्गज आकर मचाएंगे बवाल?

अगले हफ्ते Raw के 30 साल होंगे पूरे
अगले हफ्ते Raw के 30 साल होंगे पूरे

Roman Reigns: WWE अगले हफ्ते रेसलिंग इंडस्ट्री में नया मुकाम छूने जा रही है। रॉ (Raw) आगामी हफ्ते अपने 30 साल पूरे कर लेगा। रेड ब्रांड के 3 दशक पूरे होने पर अगले हफ्ते होने वाले ऐतिहासिक शो में कई दिग्गजों के शामिल होने की खबरें सामने आई हैं। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप ने एकनॉलेज सेरेमनी होस्ट करने का भी ऐलान किया है।

PWInsider के माइक जॉनसन के अनुसार, Raw के खास शो में WWE हॉल ऑफ फेमर द वाइल्ड समोअन्स (अफा और सीका) ब्लडलाइन एकनॉलेज सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके साथ ही हेड ऑफ द टेबल के कुछ और फैमिली मेंबर्स के भी आगामी रेड ब्रांड शो में शामिल होने की चर्चा है। The Daily Item की रिपोर्ट के अनुसार द हेडश्रिंकर्स (सामु और रिकिशी) भी एकनॉलेज सेरेमनी में उपस्थित होंगे।

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन सामु ने The Daily Item के साथ बातचीत में बताया कि वो Raw का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करेंगे। वो अपनी इस वापसी की जानकारी देते हुए खुश नज़र आए। उन्होंने WWE द्वारा यह मौका मिलने पर धन्यवाद कहा। आपको बता दें कि सामु सालों पहले कंपनी का एक अहम हिस्सा हुआ करते थे।

क्या WWE दिग्गज बनेंगे Roman Reigns और The Bloodline की एकनॉलेज सेरेमनी का हिस्सा?

कई फैंस और रेसलिंग जानकारों का मानना है कि द ब्लडलाइन स्टेबल की स्टोरीलाइन का अंत रोमन रेंस और द रॉक के मैच के बाद ही होगा। बता दें कि WWE यूनिवर्स लंबे समय से द ग्रेट वन और द ट्राइबल चीफ के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि इस साल WrestleMania 39 में द ग्रेट वन, हेड ऑफ द टेबल को चुनौती दे सकते हैं।

फिलहाल पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के Raw और द ब्लडलाइन एकनॉलेज सेरेमनी सैगमेंट का हिस्सा बनने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। द रॉक आखिरी बार स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में SmackDown की 20वीं एनिवर्सरी पर नज़र आए थे। अब वो शायद सीधा Royal Rumble में आ सकते हैं।

Big birthday love to my cousin @WWE @WWERomanReigns Stay humble & hungry. Proud of you. #FutureWWEChamp http://t.co/TV6cdLw8fz

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment