#4 डीन एम्ब्रोज ने किया सैथ रॉलिंस पर कैश-इन
डीन एम्ब्रोज ने WWE इतिहास में सबसे अनएक्सपेक्टेड मौके पर कैश-इन किया। एम्ब्रोज ने मनी इन द बैंक को साल 2016 में जीता था जब सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच होने वाला था। रॉलिन्स ने मैच में रोमन रेंस को हरा दिया था जिसके बाद डीन एम्ब्रोज ने आकर उनपर ब्रीफ़केस से हमला किया और उन्हें हराकर नए WWE चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor