#5 सैथ रॉलिंस ने किया रोमन रेंस पर कैश-इन
किसी ने नहीं सोचा था कि रॉलिन्स रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन से हारने के बाद अपने मनी इन द बैंक को कैश इन करेंगे। मेन इवेंट में हमें रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच एक मैच देखने को मिला था। सभी ने यही सोचा था कि रोमन इस मैच में लैसनर को हरा देंगे लेकिन अचानक से रॉलिन्स ने अपने ब्रीफ़केस से कैश इन कर किया और नए वर्ल्ड चैंपियन बने। लेखक- मासूम अली अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor