रैंडी ऑर्टन Vs जिंदर महल (चैंपियनशिप मैच ) पहले चैलेंजर जिंदर महर की एंट्री हो रही है और जिंदर महल रिंग में पहुंच गए हैं। अब चैंपियन रैंडी ऑर्टन रिंग में आ रहे हैं। रैंडी ऑर्टन में रिंग में एंट्री करते ही जिंदर महल पर अटैक कर दिया। अब रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर जिंदर को मार रहे हैं। रैंडी ने जिंदर पर पहले अटैक करके मैच पर पकड़ बना ली है। चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने महल को रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन रिंदग में आते ही जिंदर मे अब पलटवार कर दिया है। जिंदर महल ने रैंडी पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। रैंडी ऑर्टन ने काउंटर अटैक कर दिया है। रैंडी अब जिंदर के पैरों पर अटैक कर रहे हैं। जिंदर ने स्लैम मारके कवर किया लेकिन रैंडी ने किक आउट कर दिया। रैंडी ने महल को बाहर फेंक दिया है और रैंडी ने अनाउंस टेबल पर स्लैम दिया । दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग में है और रैंडी पर महल पर जबरदस्त अटैक कर रहे हैं। जिंदर ने रैंडी को नेक लॉक से पकड़ लिया है और आर्म लॉक का मूव लगा दिया। जिंदर पोस्ट पर रैंडी को स्पीयर मारना चाहते थे लेकिन रैंडी वहां से हट गए और जिंदर पोस्ट से टकरा गए। रैंडी ने जिंदर महल को टॉप रोप पर बैठा दिया और ऑर्टन ने सुपलैक्स मार दिया है। रैंडी ने पहले क्लोथलाइन मारा उसके बाद स्लैम मारके जिंदर की हालत खराब कर दी है। महल ने नेक ब्रेकर मारके कवर किया लेकिन रैंडी ने किक आउट कर दिया। अब रैंडी ने बैक ब्रेकर मार दिया है। जिंदर को रिंग से डीडीटी मार दिया है। रैंडी RKO की तैयारी में थे कि महल रिंग से बाहर चले गए। रैंडी रिंग के बाहर जैसे ही गए सिंह ब्रदर्स ने उन्हें रोका लेकिन रैंडी ने दोनों की पिटाई कर दी, लेकिन रिंग के बाहर पोस्ट पर रैंडी को जिंदर ने मारा लेकिन रिंग के बार फिर से रैंडी ने तीनों पर जबरदस्त अटैक कर दिया। जिंदर महल को अनाउंस टेबल पर फेंकत दिया, जबकि रैंडी ने सिंह ब्रदर्स को डीडीटी मारा लेकिन ये क्या पीछे आके जिंदर महल ने खल्लास मारके मैच को जीत लिया साथ ही पहली बार चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिंदर महल ने जीता रैंडी ऑर्टन ने चैंपियनशिप
THAT'S RIGHT! @JinderMahal is your NEW #WWEChampion!!!! #AndNew #WWEBacklash #WWEChampionship pic.twitter.com/pI2Ol0oGSF
— WWE (@WWE) May 22, 2017
.@JinderMahal has just DEFEATED @RandyOrton for the #WWEChampionship... and the @WWEUniverse is in SHOCK! #WWEBacklash pic.twitter.com/Qh9cyOcOIH — WWE (@WWE) May 22, 2017
ल्यूक हार्पर Vs एरिक रोवन
पहले इस मैच के लिए हार्पर की एंट्री हुई उसके बाद एरिक रोवन ने कदम रखा। शुरुआत से रोवन ने हार्पर पर अटैक किया और रिंग के बाहर स्टिल स्टेप्स पर मार दिया। रोवन ने हार्पर को रिंग में स्पलैश मारा और फिर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। एरिक रोवन ने ड्रॉप किक मारके फिर से कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। रोनव ने हार्पर को एक के बाद एक पावरस्लैम दिए उसके बाद बेक ब्रेकर दिया और क्लोथलाइन मारके कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रोवन टॉप रोप से कुद गए लेकिन हार्पर रिंग के वहां से हट गए थे। रोवन रिंग के बाहर चले गए लेकिन रिंग के बाहर भी हार्पन ने एरिक पर अटैक किया और सुसाइड डाइव लगा दी। रिंग रोवन को हार्पर ने कवर किया लेकिन किकआउट हो गए। रोवन ने स्लैम दे कर मैच में पकड़ बना ली है, रोवन अब हार्पर को पावर बॉम्ब देना चाहते लेकिन पलटवार करते हुए हार्पर ने कोवन को क्लोथलाइन मारी और मैच को जीत लिया। ल्यूक हार्पर ने जीता मैच
One brother stands tall as @LukeHarperWWE puts away former #WyattFamily member @ERICKROWAN at #WWEBacklash on @WWENetwork! pic.twitter.com/t8V4jdpgPv
— WWE (@WWE) May 22, 2017
एजे स्टाइल्स Vs केविन ओवंस ( यूएस चैंपियनशिप)
एजे स्टाइल्स की एंट्री हो रही है और हमेशा की तरह ही फैंस एजे को काफी पसंद कर रहे हैं। यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने एंट्री की हैं ओंवस काफी गुस्से में दिख रहे हैं। बेल बजते ही स्टाइल्स ने अटैक कर दिया लेकिवन केविन ने खुद को बचा लिया। फैंस एजे स्टाइल्स चैंट कर रहे हैं। स्टाइल्स बार बार नेक लॉक से केविन को पकड़ रहे हैं। ओवंस रिंग के बाहर चले गए हैं। लेकिन जैसे ही एजे भी बाहर पहुंचे ओवंस रिंग में आ गए । हालांकि एजे स्टाइल्स ने शानदार ड्रॉप किक मारके ओवंस को गिरा दिया है। अब ओवंस ने जबरदस्त क्लोथलाइन मार के एजे पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ओवंस ने मैच में पकड़ बनाई है और डीडीटी मारकर फिर से कवर किया लेकिन कोइ फायदा नहीं हुआ। एजे स्टाइल्स ने केविन को किक मारके और क्लोथलाइन मारा फिर फॉर आर्म के बाद कवर किया लेकिन चैंपियन ओवंस ने किक आउट किया। फिर फेस बेस्ट मारके कवर किया लेकिन किकआउट हो गए। वहीं नेक बस्टर मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ओवंस ने मैच में वापसी करते हुए पहले सुपरकिक फिर नेट ब्रेकर मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। एजे स्टाइल्स रिंग के बाहर है जबकि ओवंस रिंक पोस्ट चढ़ रहे हैं लेकिन एजेने अटैक किया, हालांकि जल्दी से ओवंस ने स्टाइल्स के पैर पर अटैक किया पहले पोस्ट फिर स्टीव स्टेप्स पर मारा जिसके कैननबॉल मार दिया। ओवंस ने इजर्ड लेग को पकड़ लिया है और अप स्टाइल्स पर एंगल लॉक लगा दिया है लेकिन स्टाइल्स ने रोप को पकड़ लिया। ओवंस एजे स्टाइल्स को रिंग पोस्ट से पावरबॉम्ब देना चाहते थे लेकिन स्टाइल्स ने रिवर्स अटैक करके ओवंस को पावरबॉम्ब दिया, स्टाइल्स फिनोमिनव फॉर आर्म मारना चाह रहे है लेकिन रिंग से गिर गए , लेकिन ओवंस ने डीडीटी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। एजे रिंग के ऊपर से ओवंस को सुपलैक्स मारना चाह रहे है लेकिन ओवंस ने पलटवार करते हुए एजे को सुपलैक्स दिया। केविन ओवंस टॉप रोप पर है लेकिन उतर गए है, ओवंस अब एपरेन पर एजे को मारने जा रहे है लेकिन स्टाइल्स ने ओवंस को शानदार सुपरलैक्स दे दिया। एजे स्टाइल्स को रिंग में लेकर जाने के लिए आए लेकिन ओवंस ने टाइम किपर के एरिया में फेंक दिया। हालांकि स्टाइल्स ने बैरीकैज से फॉर आर्म मार दिया है। स्टाइल्स अब अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब मारना चाहते है लेकिन उनका पैर टेबल पर अटक गया और काउंट आउट से ओवंस ने मैच को जीत लिया। काउंट आउट से ओवंस ने जीता मैच
Your winner via count-out, @AJStylesOrg... HOWEVER, @FightOwensFight is STILL your #USChampion! #USTitle #WWEBacklash #AndStill pic.twitter.com/rS7X5ss3c8 — WWE (@WWE) May 22, 2017
Is this REALLY going to happen? Are we going to see a #StylesClash on the table!?! #WWEBacklash @AJStylesOrg @FightOwensFight #USTitle pic.twitter.com/kFF95osEPP — WWE Universe (@WWEUniverse) May 22, 2017
कार्मेला, नटालिया और टमिना Vs नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच
कार्मेला की एंट्री हुआ , उसके बाद टमिना और फिर नटालिया पहुंचीं, उसके बाद बैकी लिंच ने एंट्री की, फिर शार्लेट आ रही हैं वहीं अब स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन नेओमी ने एंट्री की। टमिना और लिंच ने मैच की शुरुआत की। टमिया ने बैकी के हेड बस्ट मारा , नटालिया को टैग मिल गया है जबकि शार्लेट को भी लिंच ने टैग दे दिया है। शार्लेट ने पहले स्लैप मारे फिर हाई नी मार दी , लेकिन नटालिया ने मौका देखकर शार्लेट को एपरन पर मारा, जिसके बाद नटालिया की टीम एक के बाद एक टैग करते हुए रिंग पोस्ट पर शार्लेट पर अटैक कर रहे हैं। अब कार्मेला ने शार्लेट को नेक लॉक से पकड़ लिया है। उसके बाद शार्लेट को कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। शार्लेट ने नेओमी को टैग कर दिया है आते ही पहले क्रॉस बॉडी उसके बाद किक्स। टमिना की मदद से कार्मेला ने मैच में वापसी की, अब टमिना को टैग मिल गया हैं। नेओमी टैग करने वाली थी लेकिन कार्मेला ने बैकी को खींच लिया। जिसके बाद टमिना ने समोआ ड्रॉप मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं हैं। नेओमी ने शानदार मूव मारके बैकी को टैग किया। बैकी ने रिंग में आते ही सभी पर अटैक कर दिया है वहीं कवर भी किया लेकिन बैकी को किक आउट कर दिया। नटालिया शार्पशूटर लगा रही थी लेकिन बैकी ने आर्म लॉक लगाया लेकिन कार्मेला ने बैकी पर अटैक किया उसके बाद टमिना ने नेओमी और शार्लेट बाहर कर दिया जिसके बाद फिर से नटालिया ने बैकी पर शार्पशूटर लगाकर मैच को जीता लिया। कार्मेला, नटालिया और टमिना ने जीता मैच
SHE'S GONNA TAP! @NatByNature gets the job done for her team by locking in a #Sharpshooter on @BeckyLynchWWE! #WWEBackLash pic.twitter.com/YVszNKATEJ — WWE (@WWE) May 22, 2017
सैमी जेन Vs बैरन कॉर्बिन
सैमी जेन की एंट्री हो रही है। अब बैरन कॉर्बिन रिंग में पहुंच रहे हैं। सैमी जेन ने कॉर्बिन को रिंग से बाहर कर दिया गया लेकिन रिंग में वापस आते ही कॉर्बिन ने सैमी की कमर पर अटैक कर दिया दोनों सुपरस्टार रिंग के बाहर है सैमी ने रिंग के बाहर शानदार मूव दिखाया। कॉर्बिन और सैमी रिंग में है। कॉर्बिन ने सैमी को बैक ब्रेकर मार दिया है। कॉर्बिन ने सैमी को बैक से पकड़ लिया है। सैमी ने कुद को बचा लिया लेकिन फिर से कॉर्बिन ने सैमी को पकड़ लिया। सैमी ने पलटवार किया और कॉर्बिन को रिंग के बाहर गिरा दिया लेकिन में आते ही बैरन ने स्वाइनबस्टर मार दिया है। बैरन अब सैमी की बैक पर अटैक कर रहे हैं। लेकिन सैमी ने मौका देखकर क्लोथलाइन मारी और टॉप रोप से क्रास बॉडी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। अब कॉर्बिन ने जबरदस्त क्लोथलाइन सैमी को मार दी है जिसके बाद सैमी ने किक आउट कर दिया है । बैरन सिर्फ और सिर्फ सैमी के बैक पर अटैक कर रहे है। सैमी को बैरन ने बैक ब्रेकर मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। टॉप रोप से बैरन , सैमी को स्लैम देना चाहते थे लेकिन सैमी ने पावरबॉम्ब दे दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सैमी को एक बार फिर से बैरन ने स्लैम मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। लेकिन अचानक से सैमी जैने ने बिग बूट मारी उसके बाद हलूमा किक मार कर मैच को जीत लिया। सैमी जेने जीता मैच
HEART > BITE as @iLikeSamiZayn pins #TheLoneWolf@BaronCorbinWWE at #WWEBacklash! @WWENetworkpic.twitter.com/MtIQfrOfp3 — WWE (@WWE) May 22, 2017
ब्रीजांगो Vs द उसोज ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) ब्रीजांगो की एंट्री हो रही है, अब चैंपियन टीम उसोज रिंग में पहुंच रहे हैं। उसोज की नई एंट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जिमी और फैंडैंगो ने मैच की शुरुआत की है। फैंडैंगो ने ब्रीज को टैग किया और जिमी ने जे उसोज को, ब्रीज अपने साथ मोब लेकर आए है, लेकिन जे ने आते ही अटैक कर दिया । जे उसोज रिंग के ऊपर से कुद चाहते है लेकिवन ब्रीज उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। ब्रीज को उठाने के लिए जे उसोज पहुंचे लेकिन ब्रीज ने शानदार किक मारी और कवर किया। फैंडैंगो को टैग मिला है जबकि जिमी रिंग में हैं। ब्रीज अब एक लड़की कपड़े पहन कर आ गए है लेकिन पहले शानदार ड्रॉप की मारी उसके ब्रीज ने उसोज पर अटैक कर दिया। जिमी रिंग पोस्ट पर स्पलैश मारने जा रहे थे कि ब्रीज हट गए लेकिन जे उसोज को टैग मिला जबकि फैंडैंगो को भी टैग मिल गया है। फैंडैंगो ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। वहीं अभ ब्रीज ने कवर की कोशिश की लेकिन वो भी किक आउट हो गए। उसोज ने ब्रीज को बैरीकैज पर फेंक दिया है लेकिन फैंडैंगो ने रिंग के बाहर उसोज पर जंप लगा दी है, अब फैंडैंगो रिंग पोस्ट से कुदने जा रहे है लेकिन उसोज ने सुपरकिक मारके मैच को जीत लिया। द उसोज ने जीता मैच
THEY DID IT! @WWEUsos are STILL your #SDLive #TagTeamChampions! #AndStill #WWEBacklash pic.twitter.com/slOszrCeFw — WWE (@WWE) May 22, 2017
HE'S FLYING! @WWEFandango SOARS as he takes it to @WWEUsos at #WWEBacklash! @mmmgorgeous pic.twitter.com/w65XkkXISf — WWE Universe (@WWEUniverse) May 22, 2017
डॉल्फ जिगलर Vs शिंस्के नाकामुरा
डॉल्फ जिंगलर में अपनी एंट्री कर ली है और रिंग में पहुंच गए है। फैंस नाकामुरा चैंट कर रहे हैं। पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है और नाकामुरा एंट्री कर रहे हैं और फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। नाकामुरा भी रिंग में पहुंच गए है। मैच शुरु होते ही नाकामुका चैंट होने लग गया है। दोनों सुपरस्टार्स अपने स्किल्स दिखा रहे हैं। दोनों एक दूसरे को आर्म लॉक से पकड़ रहे हैं। शिंस्के ने डॉल्फ पर अपने घुटने से वार कर दिया है। डॉल्फ ने मौका देखकर नाकामुरा को नेक ब्रेकर मार दिया है। डॉल्फ ने नेक नॉक से नाकामुरा को पकड़ लिया है। नाकामुरा ने खुद को बचाया लेकिन डॉल्फ ने शानदार ड्रॉप किक मारकर कवर किया लेकिन किक आउड हो गए। नाकामुरा पर हाई एल्बो मारकर फिर से डॉल्फ ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। नाकामुरा ने अपनी किक्स से डॉल्फ पर पलटवार किया। डॉल्फ पर काउंटर करते हुए नाकामुरा ने पहले पंचेस और अब किक्स से वार कर दिया है और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। डॉल्फ ने नाकामुरा को पिन की कोशिश की लेकिन नाकामुरा ने उन्हें सबमिशन मूव में पकड़ लिया लेकिन डॉल्फ ने डीडीटी मार कर कवर किया लेकिन नाकामुरा ने किक आउट कर दिया। नाकामुरा को फिर कवर करने की कोशिश की लेकिन किक आउट कर दिया। डॉल्फ ने सुपरकिक मारने की कोशिश की लेकिन नाकामुरा बच लेकिन जिक जैक मारके डॉल्फ ने कवर किया लेकिन नाकामुरा ने किक आउट कर दिया। नाकामुरा ने काउंटर की कोशिश लेकिन जिगलर ने पीछे से सुपरकिक मार दी और कवर किया लेकिन नाकामुरा ने फिर से किक आउट कर दिया। नाकामुरा ने अब काउंटर अटैक कर दिया है और रनिंग साइड नी मार दी और टॉप रोप से कुदने जा रहे लेकिन डॉल्फ बच गए हालांकि शिंस्के ने अपनी फिनशिंग मूव रनिंग नी मारके डॉल्फ को हरा दिया। शिंस्के नाकामुरा ने जीता मैच
KINSHASHA!!!! #TheArtistKnownAs @ShinsukeN has COME TO LIFE in this hard-fought battle! #WWEBacklash @HEELZiggler pic.twitter.com/mA5ExmJ8EP — WWE (@WWE) May 22, 2017
A SUCCESSFUL @WWE in-ring debut for @ShinsukeN as he DEFEATS @HEELZiggler in the FIRST match of #WWEBacklash! pic.twitter.com/kaUfJH2zFx — WWE (@WWE) May 22, 2017
नमस्कार, बैकलैश की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है, स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन से लड़ने वाले हैं। इस मैच पर सबसे ज्यादा निगाहें फैंस की होंगी , जबकि मेन रोस्टर में डेब्यू कर चुके नाकामुका पहली बार, मेन कार्ड का मैच खेलने वाले है जिसके लिए फैंस का काफी उत्साहित है। वहीं यूएस चैंपियनशिप के लिए फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाला है। जैरिको को हराने के बाद केविन साफ कर चुके हैं अब उनके अलगे निशाने पर एजे स्टाइल्स है। वहीं मिड कार्ड से मेन कार्ड में आने वाले ब्रीजांगो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज के खिलाफ मैच लड़ने वाले है जबकि सैमी जेन का सामना बैरन कॉर्बिन के खिलाफ होने वाला है। स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन के लिए 6 विमेन मैच होने वाला है। जिसमें टीम बैकी लिंच के खिलाफ रिंग में टीम नटालिया होंगीं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि बैकलैश पीपीवी में कोई बड़ा स्टार अपनी एंट्री कर सकता है। देखना होगा कि बैकलैश में किस तरह के नतीजे सामने आते है। THIS is #TheNewFaceOfAmerica and #USChampion @FightOwensFight... #WWEBacklash pic.twitter.com/FqdtzSlw5p
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 21, 2017