WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 27 फरवरी 2018

Ankit

जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स

जॉन सीना इस मैच के लिए रिंग में पहुंच चुके हैं, उसके बाद चैंपियन एजे स्टाइल्स आ रहे हैं। इस मैच में अगर सीना जीत जाते हैं को उन्हें फास्टलेन में होने वाले चैंपियनशिप मैच में मौका मिल जाएगा। सीना शुरुआत से ही इस मैच में पकड़ बनाना चाहते हैं इसलिए एजे स्टाइल्स पर अलग तरीकों से अटैक करने के बाद बार बार कवर कर रहे हैं। सीना ने स्टाइल्स को पकड़ लिया है लेकिन एजे ने पलटवार करना शुरु कर दिया है। लेकिन सीना ने डीडीटी मारके फिर से कवर किया लेकिन किक आउट हो गए।

सीना जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, सीना अब एए मारने जा रहे हैं लेकिन स्टाइल्स ने सीना को नेकब्रेकर मार दिया। सीना ने अब फेसबस्ट मार दिया और कवर किया, चैंपियन एजे स्टाइल्स ने किक आउट कर दिया। सीना ने स्टाइल्स को टॉप रोप पर बैठा दिया है और वहां से एए की कोशिश कर रहे हैं लेकिन स्टाइल्स बच गए और पावरबॉम्ब मारके कवर किया। सीना ने स्टाइल्स के इस कवर को किक आउट कर दिया। एक बार फिर से सीना ने फेसबस्ट मारा और कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सीना ने अब क्लोथलाइन मार दी है। सीना फिर से अटैक करने जा रहे थे लेकिन स्टाइल्स ने बेहतरीन ड्रॉप किक मारके सीना को ढेर कर दिया। हालांकि स्टाइल्स को सीना ने एए भी मारा लेकिन फिर से किक आउट हो गए। एजे भी जीत के लिए हर कोशिश कर रहे हैं लेकिन 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना भी अड़े हुए हैं। सीना ने अब सबमिशन मूव में पकड़ लिया है। लेकिन किसी तरह स्टाइल्स बच गए। स्टाइल्स ने फिनिमिनल फॉर आर्म मारके कवर किया लेकिन सीना ने किक आउट किया। रिंग के ऊपर से एजे सीना पर कुदे लेकिन सीना ने घुटने अड़ा दिए। तभी सीना ने एए मारा लेकिन एजे बचकर रिंग से बाहर चले गए हैं। सीना रिंग के बाहर स्टील स्टेप्स से टकरा गए। सीना ने रिंग के बाहर कमेंट्री टेबल पर एजे स्टाइल्स को एए मार दिया है और रिंग में पहुंच गए । रेफरी काउंट कर रहे हैं। किसी तरह स्टाइल्स रिंग में पहुंच गए हैं। सीना एए मारने जा रहे थे कि स्टाइल्स ने सबमिशन में सीना को पकड़ लिया। लेकिन सीना ने काउंटर करते हुए एए मारा और जीत हासिल की। इसी के साथ सीना अब फास्टलेन में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। विजेता-जॉन सीना

मैच के बाद ओवंस और सैमी रिंग में आ रहे हैं लेकिन कॉर्बिन ने पीछे से सीना पर अटैक किया। अब तीनों मिलकर सीना और स्टाइल्स पर अटैक कर रहे हैं। लेकिन जिगलर ने आकर सीना और स्टाइल्स को बचाया। तभी जिगलर ने स्टाइल्स को मारा लेकिन सीना ने डॉल्फ को एए दिया और स्मैकडाउन का ये एपिसोड खत्म हुआ।


एडन इंग्लिश Vs शिंस्के नाकामुरा

एडन इंग्लिश पहले से रिंग में रुसेव के साथ खड़े हैं। इंग्लिश अब शिंस्के पर निशाना साधते हुए गाना गा रहे हैं। हालांकि क्राउंड रुसेव डे चैंट कर रहा है। इतने में नाकामुरा का धमाकेदार थीम सॉन्ग बज गया है और वो रिंग में आ रहे हैं। नाकामुरा ने साल 2018 की रॉयल रंबल को जीता है। मैच शुरु होते ही नाकामुरा ने अपनी स्किल्स दिखाई। एडन डर कर रिंग से बाहर भाग गए है। जैसे ही नाकामुरा रिंग के बाहर गए तभी रुसेव ने शिंस्के को किक मार दी। एडन अब शिंस्के पर अटैक कर रहे हैं , इंग्लिश ने नाकामुरा पर क्रॉस बॉडी भी लगाया लेकिन शिंस्के ने अपनी किक्स से एडन को ढेर किया। अब नाकामुरा ने मैच में पकड़ बना ली है। नाकामुरा ने पहले टॉप टर्नबक्ल पर हाई नी मारी उसके बाद किनशासा मारकर मैच को जीत लिया। विजेता-शिंस्के नाकामुरा

ये क्या मैच के बाद जॉनी सीना का म्यूजिक बज गया और वो नाकामुरा को रैसलमेनिया की तरफ इशारा कर रहे हैं।


द न्यू डे का सैगमेंट

द न्यू डे ने एंट्री मारी, ये वैसी ही एंट्री है जैसी वो हमेशा से करते आए है। वुड्स-रैसलमेनिया आने वाला है और हम तैयार है। कोफी- लेकिन उससे पहले फास्टलेन है और पुराने दुश्मन हमारे सामने होंगे। बिग ई-द उसोज के खिलाफ हम लड़ेंगे क्योंकि ये दुश्मनी काफी पुरानी है। वुड्स-हम पहले भी उन्हें हरा चुके हैं तो दो हफ्ते बाद भी उन्हें हरा देंगे और टैग टीम चैंपियन बना जाएंगे। कोफी- हम द उसोज की इज्जत करते हैं लेकिन यहां बात जीत की है। उसके बाद हम पार्टी करेंगे क्योंकि द न्यू डे रॉक्स

द उसोज का म्यूजिक बज गया है। वो बाहर आ गए है। उसोज- एक बार फिर से वहीं ताकत , वहीं जोश दिख रहा है लेकिन तुम भूल रहे हो कि चैंपियन हम है। हम इसे अगले लेवल तक लेकर गए है। तुम भूल गए हो कि पिछले इतने सालों से हमने सभी को साबित किया है। लेकिन आज तक हमें रैसलमेनिया में कुछ नहीं मिला हमेशा से साइड लाइन किया है लेकिन अब नहीं होगा। रही बात फास्टलेन की तो हम तुम्हें दिखा देंगे कि द उसोज कौन है।

बिग ई-पिछले सालों में जब तुम्हें मौका नहीं मिला तो हम लोग टॉप पर थे। हमने रैसलमेनिया को हॉस्ट तक किया । लेकिन हमें कभी साइड लाइन नहीं किया क्योंकि हम बेस्ट है और फास्टलेन में तुम्हें दिखा देंगे और फिर से टैग टीम चैंपियन बनकर दिखाएंगे। लग रहा है कि रिंग में द उसोज और न्यू डे की लड़ाई होने वाली है लेकिन ब्लजिन ब्रदर्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। द उसोज और न्यू डे दोनों रिंग में है लेकिन धीरे-धीरे दोनों टैग टीम बाहर चली गई।


नेओमी Vs रुबी रायट

रुबी रायट अपनी टीम के साथ रिंग में पहुंच रही हैं। फास्टलेन में रुबी का मैच शार्लेट के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। उससे पहले शार्लेट की टीम और रायट स्क्वाड का फिउड हर हफ्ते देखने को मिल रहा है। हालांकि ये मैच रुबी बनाम नेओमी है लेकिन सबसे पहले बैकी लिंच ने एंट्री की , उसके बाद शार्लेट और अंत में नेओमी आई हैं। मैच शुरु होती ही नेओमी ने अटैक किया। नेओमी ने रुबी को जबरदस्त चांटा मार दिया और वो रिंग से बाहर चली गई हैं। रुबी रिंग में आईं और नेओमी पर अटैक करके अपनी बढ़त बनाई। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को किक मार दी है। अब दोनों अपनी किक्स से वार कर रही हैं। नेओमी ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। मौका देखकर नेओमी पर रुबी ने काउंटर अटैक किया। चालाकी से नेओमी रुबी को टर्नबक्ल पर मारना चाहती थीं लेकिन रुबी ने नेओमी को धक्का दिया और अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की। विजेता-रुबी रायट


सैमी जेन Vs बैरन कॉर्बिन

इस मैच के लिए पहले सैमी जेन ने कदम रखा। जबकि केविन ओवंस कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। अब बैरन कॉर्बिन रिंग में कदम रख रहे हैं। कॉर्बिन ने सैमी पर अटैक किया लेकिन सैमी रिंग के बाहर चले गए। रिंग के बाहर मौका देखकर सैमी ने कॉर्बिन को टेबल पर फेंका। वापसी करते हुए कॉर्बिन ने सैमी को रिंग के बाहर जबरदस्त अटैक किया लेकिन काउंटर करते हुए कॉर्बिन को सैमी ने क्राउड में गिरा दिया। दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग में वापस आ गए है। सैमी ने कॉर्बिन को नेकलॉक में पकड़ा, हालांकि कमबैक की कोशिश करते हुए सैमी को कॉर्बिन ने स्लैम मार दिया। कॉर्बिन ने अपने स्टाइल्स में जबरदस्त क्लोथलाइन मारी और कवर किया लेकिन सैमी किक आउट हो गए। एक बार फिर से सैमी ने कॉर्बिन को रिंग के बाहर कर दिया, सैमी रिंग के ऊपर से कुदे लेकिन कॉर्बिन ने उन्हें कैच किया और कमेंट्री टेबल पर फेंका। इस दौरान अचानक से जिगलर ने कमेंट्री टेबल पर बैठे ओवंस पर अटैक किया। वहीं कॉर्बिन और सैमी रिंग में है तो मौका देखते हुए बैरन ने सैमी को एंड ऑफ डेज लगाकर मैच जीता। वहीं पीछे से जिगलर ने कॉर्बिन पर भी अटैक कर दिया। विजेता-बैरन कॉर्बिन


जॉन सीना का सैगमेंट

सुपरस्टार जॉन सीना स्मैकडाउन के ओपनिंग सैगमेंट में आए। रिंग में आते ही फैंस ने सीना को अच्छा सपोर्ट किया। सीना-हम सब आज रात रॉक करने वाले हैं। ये स्मैकडाउन लाइव है। मैं हूं जॉन सीना , मुझे बताने का मौका दे कि मैं क्यों इस ब्रांड में हूं। सभी को पता है कि हर कोई यहां क्यों आना चाहता है। रैसलमेनिया में इस ब्रांड के सुपरस्टार नाकामुरा जाएंगे। मैं यहां से रैसलमेनिया का रास्ता बनाने वाला हूं। अब मुझे फास्टलेन के फेटल 5वे मैच में जगह बनानी है। मैं रैसलमेनिया के लिए यहां से जाउंगा। शेन मैकमैहन की एंट्री हो रही है। शेन-क्या हाल चाल है आप सभी फैंस के, जॉन सीना WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार आज ब्लू ब्रांड में खड़ा है, तुम्हारा स्वागत है। हर कोई रैसलमेनिया के लिए अपना रोल जानता है। लेकिन तुम चाहते हो कि मैं तुम्हें सीधा WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दूं। सीना-देखो सभी चाहते है कि मैं उस मैच का हिस्सा बनू। शेन-फास्टलेन में दो हफ्तों का वक्त है और तुम रैसलमेनिया के लिए रास्ता चाहते हो। अगर मैं तुम्हें मैच देता हूं और तुम जीत जाते हो तो 17वीं के चैंपियन बनकर रैसलमेनिया में जाओगे। डेनियल ब्रायन ता म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में आ रहे हैं। ब्रायन-धन्यवाद आपका, शेन शायद हम एक जैसा सोच रहे हैं। फेटल 5 वे मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स ने मौका बनाया है। हम तुम्हें भी मौका देते हैं। अगर तुम आज मेन इवेंट में जीत जाते हो तो फास्टलेन में खिताबी मुकाबले का हिस्सा होगे। तुम्हारा मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा।


नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। फास्टलेन पीपीवी में अब दो ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है और WWE इसे बुक करने के लिए अपनी कोशिशों को तेज करना चाहेगी। इस एपिसोड में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना भी शिरकत करेंगे और उनके आने से ब्लू ब्रांड को काफी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा न्यू डे और द उसोज़ के बीच की पुरानी दुश्मनी एक बार फिर जारी होने वाली है। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है, देखना होगा कि इन मैचों का क्या नतीजा निकलता है। कुछ रिपोर्ट को सच माना जाए, तो सीना स्मैकडाउन में आकर इस साल के रॉयल रंबल मैच के विनर शिंस्के नाकामुरा को उनके मेनिया टिकट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। द न्यू डे ने चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच के लिए हराकर फास्टलेन के लिए अपनी जगह पक्की की थी। अब एक बार फिर फैंस को द उसोज और न्यू डे के बीच फिउड देखने को मिली थी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications