WWE लाइव इवेंट हुआ लुइसविले में, इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच हुआ WWE यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन के साथ। इसके अलावा शो में शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन के बीच भी मैच देखने को मिला। द उसोज ने टैग टीम टीम चैंपियनशिप को चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ डिफेंड किया। रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला, तो बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर की फिउ़ड भी जारी रही। स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन में 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच देखने को मिला। लुइसविले में हुए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम:
शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन को हराया। एडेन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को मात दी। ब्रीजांगो ने टैग टीम मैच में द कोलंस को हराया। बॉबी रूड ने एक बार फिर डॉल्फ जिगलर को मात दी। रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को सिंगल्स मैच में हराया। शार्लेट फ्लेयर और नेओमी ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में लाना, टैमिना और नटालिया को हराया। द उसोज ने चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को रिेटेन किया। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन को हराया।