रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले WWE का लाइव इवेंट हुआ, जिसमें रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का सामना किया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी जारी रही और इन दोनों के बीच एक खतरनाक मैच देखने को मिला। कर्ट हॉकिंस को रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को रोकना महंगा पड़ा, जिसके बाद स्ट्रोमैन ने उनकी बुरी तरह से धुनाई करते हुए हॉकिंस की हार की स्ट्रीक को मजबूत किया। बिंगहैम्टन में हुए सभी मैचों के परिणाम: गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराया। अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील ने ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में शेमस-सिजेरो और कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज की टीम्स को हराया। एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स और बेली को हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। द रिवाइवल ने राइनो और हीथ स्लेटर को हराया। फिन बैलर ने इलायस को मात दी। मैच से पहले इलायस ने गाना गाकर क्राउड का मनोरंजन किया। असुका और डैना ब्रुक ने सोन्या डेविल और मैंडी रोज को टैग टीम मैच में हराया, मैच के दौरान पेज भी रिंंग के पास मौजूद थीं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलेक्सा ब्लिस के कहने पर कर्ट हॉकिंस को हराया। मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में ब्लिस और स्ट्रोमैन एक ही टीम में नजर आने वाले हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद केन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने मिज और मिजटूराज को शानदार मैच में मात दी।