इस बार का लाइव इवेंट स्मैकडाउन का हुआ। जॉन सीना ने जबसे वापसी की है तभी से वो लगातार मैच लड़ रहे हैं। हालांकि सीना ने अपना पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद से उनका वक्त कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइव इवेंट में कम लाइट्स होती है। भले ही मैच रॉ और स्मैकडाउन के जैसे होते हैं लेकिन थोड़ा रोमांच कम होता है। ये टीवी पर नहीं आते हैं इसलिए हमारी कोशिश होती है इसके रिजल्ट्स आप तक लेकर आए। चलिए नजर डालते हैं बाल्टीमोर में हुए लाइव इवेंट के सभी मुकाबलों के परिणामों पर--मिज टीवी सैगमेंट्स फैंस को देखने को मिल रहा था कि मिज और मुस्तफा अली का मैच बुका किया गया। इस मैच को मुस्तफा अली ने 054 मारकर पिनफॉल से जीत लिया। -ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और शेल्टन बेंजामिन ने एडन इंग्लिश और द क्लोन्स को हराया। जिसके बाद सैनिटी ने आकर चैलेंज किया। -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनिटी को मात दी। -आर ट्रूथ और कार्मेला की मिक्स्ड जोड़ी ने एंड्राडे अल्मास और जैलिना वैगा को ढेर किया। -रे मिस्टीरियो ने रैंडी ऑर्टन को 619 लगाकर हराया। -स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द बार (शेमस और सिजेरो ) ने द उसोज और द न्यू डे को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर खिताब को बरकरार रखा। -WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और जॉन सीना स्टील केज मैच हुआ। ब्रायन अपना प्रोमो कर रहे थे कि सीना वहा आए और दोनों का मैच हुआ। ब्रायन ने सीना को बेल्ट से सिर पर मारा जिसके बाद वो केज से बाहर आ गए और जीत दर्ज की। ब्रायन ने जीत के बाद भी सीना पर अटैक किया लेकिन जॉन सीना ने ब्रायन को "एए" मार दिया। -सुपरस्टार लाना और नेओमी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया।-WWE यूएस चैंपियन रुसेव ने शिंस्के नाकामुरा को हराया और टाइटल रिटेन किया। -मेन इवेंट में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियव असुका ने बैकी लिंच और शार्लेट को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर टाइटल को डिफेंड किया। The New Daniel Bryan reminds #WWEBaltimore that the “Yes” movement is dead! pic.twitter.com/rWtCXQAMQI— WWE (@WWE) December 29, 2018@JohnCena doing entrance at #WWEBaltimore pic.twitter.com/G9obalDO22— Steven Cena (@StevenCena76) December 29, 2018I’ve waited since April 6, 2014 to see this!!!! @WWEDanielBryan is the #WWEChampionship #WWEBaltimore pic.twitter.com/azRb7HXlSy— Brian H. Waters 📱💻📸📹🎮 (@brianhwaters) December 29, 2018@WWE LIVE SHOW! #WWEBaltimore @WWEDanielBryan pic.twitter.com/ahUNhyuoMt— JJ WRESTLING PR (@wrestling_jj) December 29, 2018Get WWE News in Hindi Here